डीजल टैंक में ब्लास्ट: वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा, आग के शोले में बदल गया ट्रक; वर्कशॉप मालिक 80 प्रतिशत जला, हालत गंभीर

डीजल टैंक में ब्लास्ट: वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा, आग के शोले में बदल गया ट्रक; वर्कशॉप मालिक 80 प्रतिशत जला, हालत गंभीर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ब्लास्ट के बाद लगी आग इंसर्ट में युवक झुलसा हुआ

देवास नाका पर बड़ा हादसा हो गया। यहां पर वेल्डिंग करते समय आग लग गई। ट्रक का टैंक फट गया। आग पकड़ने की वजह से वहां रखे डीजल टैंक में ब्लास्ट हो गया। इससे ट्रक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वर्कशॉप मालिक 80 फीसदी तक झुलस गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित देवास नाके के पास श्री गणेश बॉडी बनाने की वर्कशॉप है। वर्कशॉप चलाने वाले जमुनालाल एक ट्रक में वेल्डिंग कर रहे थे। उसी दौरान चिंगारी से आग लगी। देखते ही देखते ट्रक आग की चपेट में आ गया। ट्रक मालिक संजय राठौर ने बताया कि उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना की और वर्कशॉप से भी पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की । लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया। इसी दौरान वहां रखा एक डीजल टैंक फट गया। उसमें से उड़ा डीजल वर्क शॉप के मालिक जमुनालाल पर गिरा और आग लग गई। इस आग में जमुनालाल लगभग 80 फीसदी झुलस गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। आग से ट्रक नंबर mp 09 hc 9714 जलकर खाक हो गया । मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची थी लगभग हजारों लीटर पानी डालकर आग बुझाई गई है। आग की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link