दो खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप के मैच में फिक्सिंग की, आईसीसी ने 8 साल का बैन लगाया

दो खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप के मैच में फिक्सिंग की, आईसीसी ने 8 साल का बैन लगाया


आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर बैन 2019 से लगाया है.

आईसीसी (ICC) ने मैच फिक्सिंग के मामले में यूएई के दो खिलाड़ियों पर 8 साल का बैन लगाया है. 2019 टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के मैच में दोनों खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे.

नई दिल्ली. आईसीसी (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर (T20 World cup Qualifier) में फिक्सिंग के आरोप में दो खिलाड़ियों पर 8 साल का बैन लगाया है. संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के दो खिलाड़ियों मोहम्मद नवीद (Mohammad Naveed) और शेमान अनवर बट (Shaiman Anwar Butt) पर 8-8 साल का बैन लगा है. आईसीसी के एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है. इन दोनों पर बैन की शुरुआत 16 अक्टूबर 2019 से होगी. इसी समय मामला सामने आने के बाद दोनों खिलाड़ियों को यूएई में हो रहे आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर से निलंबित कर दिया गया था.

नवीद टीम के कप्तान थे और अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. वहीं अनवर टीम के सलामी बल्लेबाज हैं. दोनों खिलाड़ियों के पास 70 इंटरनेशनल से अधिक मैच का अनुभव है. आईसीसी के इंटीग्रिटी यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा, ‘नवीद और शेमान के पास यूएई की ओर से खेलने का लंबा अनुभव था. इसके बाद भी दोनों ने भ्रष्टाचार का रास्ता चुना. दोनों ने अपने पद, अपने साथियों और यूएई क्रिकेट के सभी खेल प्रेमियाें के साथ विश्वासघात किया है.’ उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि ट्रिब्यूनल ने इन जैसे खिलाड़ियों पर सभी तरह के क्रिकेट पर प्रतिबंध लगाए हैं. ये उन खिलाड़ियों के लिए चेतावनी है, जो गलत रास्ते को चुनते हैं. नावेद इसके पहले टी10 लीग में भी फिक्सिंग के आरोप में फंस चुके थे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरे टी20 में युजवेंद्र चहल होंगे टीम इंडिया के तुरुप के इक्के, जानिये क्यों?

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या पृथ्वी शॉ वनडे टीम में जगह के हकदार नहीं?अनवर ने 31 और शेमान ने 32 टी20 खेले हैं

33 साल के मोहम्मद नवीद टीम के कप्तान थे. वे 39 वनडे मैच में 53 विकेट ले चुके हैं. 28 देकर पांच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे 31 टी20 में 37 विकेट ले चुके हैं. दूसरी ओर 42 साल के शेमान अनवर बट ने 40 वनडे में 31 की औसत से 1219 रन बनाए. एक शतक और 11 अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा 32 टी20 मैच में उन्होंने 971 रन बनाए हैं. एक शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. लेग स्पिन शेमान ने वनडे में 4 विकेट भी लिए हैं.








Source link