पहिये जाम होने के मामले में टीम आज देगी रिपोर्ट: अब इंजन की जांच के लिए दल विशाखापट्‌टनम से आएगा

पहिये जाम होने के मामले में टीम आज देगी रिपोर्ट: अब इंजन की जांच के लिए दल विशाखापट्‌टनम से आएगा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंजन के एक्सल और पहिये जाम होने के बावजूद गंभीरी रोड से दलौदा तक मालगाड़ी चलाकर लाने के मामले की जांच सोमवार को भी पूरी नहीं हो पाई। तीन असिस्टेंट ग्रेड अफसरों की टीम मंगलवार को जांच रिपोर्ट देगी। अब तक तीन मालगाड़ी के ड्राइवर, गार्ड सहित बीच के स्टेशनों पर ड्यूटी पर रहे 22 से ज्यादा लोगों के बयान ले चुकी है। अब इन्हें कंट्रोल और स्टेशन के रिकॉर्ड से मैच किया जा रहा है।

हालांकि प्रारंभिक रूप से ड्राइवरों की गलती मानी जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद उन पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। उधर डीजल शेड में आ चुके खराब एक्सेल व पहिये वाले इंजन की अब तक मरम्मत शुरू नहीं हो पाई है। कारण इंजन का विशाखापट्‌टनम शेड का होना है। स्थानीय डीजल शेड ने विशाखापट्‌टन शेड को जानकारी दे दी है। पहले वहां का दल आकर इंजन की जांच करेगा।

उसके बाद सुधरना शुरू होगा। बताया जा रहा है कि इंजन का एक्सेल नंबर 6 और कई किलोमीटर तक घसीटाने से गड्‌ढेदार हुआ पहिया भी बदलना पड़ेगा। डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया सोमवार को जांच रिपोर्ट नहीं आई है। मंगलवार को आने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link