- Hindi News
- Local
- Chhattisgarh
- Balodabazar Road Accident; Driver Bunt Alive As Two Trucks Catch Fire After Collision In Chhattisgarh Balodabazar
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पलारी18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सोमवार देर रात दो ट्रकों की हुई टक्कर के बाद आग लग गई। इसमें एक चालक जिंदा जल गया।
- पलारी क्षेत्र के कोदवा के पास देर रात हुआ हादसा, दूसरी ट्रक का ड्राइवर भाग निकला
- चांपा से कच्चा लोहा लेकर रायपुर जा रहा था ट्रक, आगे जा रहे ट्रक से टक्कर के बाद लगी आग
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सोमवार देर रात दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि एक ट्रक जलकर राख हो गया। उसके ड्राइवर को भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरे ट्रक का ड्राइवर कूदकर भाग निकला। हादसा पलारी थाना क्षेत्र के कोदा गांव के पास हुई है।

ट्रक के पूरी तरह खाक हो जाने के बाद अंदर से चालक का जला हुआ शव बरामद हुआ है। उसकी पहचान मध्य प्रदेश के सीधी निवासी कृष्ण कुमार वर्मा पिता अभयराज के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, चांपा से एक ट्रक कच्चा लोहा लेकर रायपुर की ओर जा रहा था। सोमवार रात करीब 2 बजे कोदवा के पास उसने बॉक्साइट भरकर ले जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस दौरान ट्रक के चालक को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। यह देखकर कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
मध्य प्रदेश के सीधी का रहने वाला था ड्राइवर
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। यह देखकर कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। ट्रक के पूरी तरह खाक हो जाने के बाद अंदर से चालक का जला हुआ शव बरामद हुआ है। उसकी पहचान मध्य प्रदेश के सीधी निवासी कृष्ण कुमार वर्मा पिता अभयराज के रूप में हुई है।