- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Dairy Went To Take Milk, The Operator Took Her To The Room And Raped The Girl, Three Other Women Were Also Physically Abused
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साल साल की बालिका के साथ डेयरी संचालक ने किया रेप (प्रतीकात्मक फोटो)।
- गोहलपुर क्षेत्र में सात साल की बालिका को डेयरी संचालक ने बनाया हवस का शिकार
- तीन अन्य घटनाओं में एक आरोपी युवती का सगा जीजा
शहर में सात वर्षीय मासूम बालिका और तीन अन्य युवतियों के साथ रेप का मामला सामने आया है। बालिका के साथ जहां एक डेयरी संचालक ने रेप किया। वहीं युवतियों के साथ अलग-अलग लाेगों ने रेप किया। एक आरोपी पीड़िता का सगा जीजा है। चारों प्रकरणों में पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर
जानकारी के अनुसार गोहलपुर क्षेत्र निवासी सात वर्षीय बालिका 14 मार्च की शाम छह बजे बिस्मिल्ला डेयरी गई थी। डेयरी संचालक इजहारूद्दीन ने बालिका को अकेला पाकर उसे कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया। बालिका ने घर पहुंच कर मां को आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप व पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
किराना दुकानदार ने युवती को होटल ले जाकर किया रेप
वहीं दूसरी शिकायत 27 वर्षीय युवती ने तिलवारा थाने में दर्ज कराई। ग्वारीघाट क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि पोलीपाथर में किराना दुकान चलाने वाला निखिल उर्फ उमेश केशरवानी के यहां से वह अक्सर सामान खरीदती थी। उसी दौरान निखिल ने एक मोबाइल गिफ्ट किया। फिर वह बातचीत करने लगा। 17 फरवरी को उसे घुमाने के बहान तिलवारा स्थित होटल कोकिला ले गया। वहां कमरा नंबर 304 में उसके साथ रेप किया। पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
धमकी देकर युवती से किया रेप
भेड़ाघाट थाने में 24 वर्षीय युवती ने रेप की शिकायत दर्ज कराई। युवती के मुताबिक सारांश ढिमोले उसे घुमाने के बहाने रॉयल सिटी ले गया था। वहां धमकी देते हुए उसके साथ रेप किया। पुलिस ने सारांश ढिमोले के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
दो साल से जीजा कर रहा था रेप
हनुमानताल थाने में 21 वर्षीय युवती ने जीजा अमजद के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया। युवती के मुताबिक 15 जनवरी 2019 को उसके जीजा अमजद खान ने जबरन उसके साथ रेप किया। तब से लेकर 15 मार्च तक उसके साथ रेप करता रहा। उसने शादी का झांसा भी दिया था। पर अब शादी करने से मुकर गया।
घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़
हनुमानताल क्षेत्र के भोपाल नगर में 28 वर्षीय युवती के घर में घुसकर रिमझिम मराठा ने छेड़छाड़ किया। युवती शादी-शुदा है। 14 मार्च की शाम को वह घर में अकेली थी। तभी रिमझिम मराठा उसके घर पहुंचा। अकेला पाकर उसने महिला के साथ रेप का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर हनुमानताल पुलिस ने सोमवार काे धारा 452, 354, 354(क), 354(घ) व 506 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया है।