बैंक हड़ताल: 152 ब्रांचों के 1200 से ज्यादा कर्मचारी रहे हड़ताल पर, आज से एटीएम हो सकते हैं खाली, क्योंकि बैंकों की ब्रांचें रहेंगी बंद

बैंक हड़ताल: 152 ब्रांचों के 1200 से ज्यादा कर्मचारी रहे हड़ताल पर, आज से एटीएम हो सकते हैं खाली, क्योंकि बैंकों की ब्रांचें रहेंगी बंद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • More Than 1200 Employees Of 152 Branches Are On Strike, ATMs Can Be Empty From Today, Because The Branches Of Banks Will Remain Closed

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • निजीकरण के विरोध में बैंककर्मी रहे हड़ताल पर

निजीकरण के विरोध में सोमवार को बैंककर्मी हड़ताल पर रहे। इससे सार्वजनिक क्षेत्र की जिले की 152 ब्रांचों में ताले लगे रहे और 1200 से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इससे चेक क्लीयरिंग, शासकीय लेन-देन, बैंकों के जरिए होने वाले आरटीजीएस अटक गए। चूंकि एक दिन पहले रविवार को ही एटीएम में रुपए लोड हुए थे। इससे एटीएम में रुपए की दिक्कत नहीं आई। लेकिन सोमवार को जिले के 150 से ज्यादा एटीएम में रुपए लोड नहीं हो पाए। इससे हड़ताल के कारण मंगलवार से दिक्कत आ सकती है और एटीएम एटीएम खाली हो सकते हैं।

हड़ताल का असर मंडियों पर, मंडियां रहीं बंद : बैंकों की हड़ताल का असर शहर की मंडियों पर नजर आया। इससे महू रोड स्थित अनाज मंडी एवं सैलाना बस स्टैंड स्थित प्याज एवं लहसुन मंडी बंद रही।
दूरगामी परिणाम घातक : सभी बैंक कर्मचारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले मित्र निवास रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य ब्रांच के बाहर एकजुट हुए और धरना दिया। यूनियन बैंक के पदाधिकारी बोले निजीकरण के दूरगामी परिणाम बहुत घातक होंगे। निजीकरण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरीश यादव, विजय कुमार सोनी, राजेश तिवारी, नरेंद्र कुमार सोलंकी, अदिता स्टीफन, श्रद्धा अग्रवाल सहित बैंककर्मी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…



Source link