भारत vs इंग्लैंड वनडे सीरीज: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को मिल सकती है जगह; पृथ्वी और पडिक्कल को और इंतजार करना होगा

भारत vs इंग्लैंड वनडे सीरीज: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को मिल सकती है जगह; पृथ्वी और पडिक्कल को और इंतजार करना होगा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वनडे टीम में ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिल सकती है। (फाइल फोटो)

भारत और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा। इसके लिए जल्द ही टीम इंडिया की घोषणा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को जगह मिल सकती है। दोनों ने हाल ही में हुए विजय हजार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

प्रसिद्ध ने विजय हजारे ट्रॉफी में 14 विकेट लिए
प्रसिद्ध ने विजय हजारे ट्रॉफी में 14 विकेट लिए थे। पिछले कुछ समय से वह भारतीय डॉमेस्टिक सर्किट में बेहतरीन पेसर्स में से एक रहे हैं। अगर वे टीम में आते हैं, तो उन्हें मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर जैसे गेंदबाजों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। जसप्रीत बुमराह शादी की वजह से एक्सटेंडेड लीव पर हैं।

क्रुणाल ने विजय हजारे में 2-2 सेंचुरी और फिफ्टी लगाई
बड़ौदा के ऑलराउंडर क्रुणाल टी-20 में भारत के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, वनडे में डेब्यू करना अभी बाकी है। उन्हें 18 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। क्रुणाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में 2 नाबाद सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाई थी। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 21 विकेट लेने वाले शिवम शर्मा और 19 विकेट लेने वाले अर्जन नग्वासवाला का भी टीम में चुना जाना न के बराबर है।

पृथ्वी-पडिक्कल को टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है
हालांकि, पृथ्वी और पडिक्कल को टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में पहले से ही ओपनर्स की जगह फुल है। टीम में लोकेश राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में उनका खेलना न के बराबर है। वे तभी टीम में आ सकेंगे, जब इनमें से कोई चोटिल होता है या प्लानिंग में कोई चेंजिंग होती है।

रविंद्र जडेजा को अभी और आराम दिया जा सकता है
दूसरे रेगुलर प्लेयर्स में सभी का स्क्वॉड में चुना जाना तया है। ऐसा कहाल जा रहा था कि रोहित को आराम दिया जा सकता है, लेकिन वे कप्तान विराट कोहली की तरह टीम में शामिल रहेंगे। उंगली फ्रैक्चर के बाद प्रैक्टिस शुरू करने वाले रविंद्र जडेजा को अभी और आराम दिया जा सकता है। उन्हें अभी अपनी फिटनेस साबित करना होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link