- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Former Windies Cricketer Michael Holding Awarded Best Pundit At British Sports Journalism Award
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
होल्डिंग ने 60 टेस्ट में 249 विकेट लिए थे। वहीं, 102 वनडे में 142 विकेट लिए थे। (फाइल फोटो)
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर माइकल होल्डिंग को SJA ब्रिटिश स्पोर्ट्स जर्नलिज्म अवॉर्ड 2020 में बेस्ट पंडित के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें यह अवॉर्ड ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को सपोर्ट करने की वजह से मिला है। कोरोना की वजह से यह अवॉर्ड ऑनलाइन दिए गए।
होल्डिंग ने नस्लभेद को लेकर शानदार संदेश दिया था
होल्डिंग ने पिछले साल इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान नस्लभेद को लेकर एक शानदार संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि अश्वेतों को अमानवीय बनाया गया है और उनकी उपलब्धियों को इतिहास से मिटा दिया गया है।
अश्वेत के प्रति दुर्व्यवहार काफी समय से चला आ रहा है
होल्डिंग ने कहा कि अश्वेत के प्रति दुर्व्यवहार एक ऐसी चीज है, जो मेरे दिमाग में काफी समय से चल रहा है। लोगों को पता नहीं है कि जिंदगी में किन-किन चीजों से गुजरना पड़ता है। लोग आपको अंडरएस्टिमेट करते हैं और आपके बारे में कम सोचते हैं।
2020 में अश्वेतों के प्रति व्यवहार में बदलाव आएगा
यह पूछे जाने पर कि क्या 2020 में अश्वेतों के प्रति व्यवहार में बदलाव आएगा? होल्डिंग ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा। अगर आप सड़कों पर चल रहे विरोध को देखते हैं, तो आपको यकीन होगा कि बदलाव होने वाला है। मैंने स्विडिश महिला फुटबॉलर्स को घुटने के बल अश्वेतों को सम्मान देते देखा। लोग समझ रहे हैं उन्हें क्या करना है।
ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन फ्लोइड की मौत के बाद उठा
ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन अफ्रीकन-अमेरिकन जॉर्ज फ्लोइड की मौत के बाद उठा था। फ्लोइड की व्हाइट पुलिस ऑफिसर के हाथों पिछले साल यूएसए में मौत हो गई थी। इसके बाद दुनिया के कई जगहों पर फ्लोइड के समर्थन में आंदोलन हुए थे।