- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- No More Than 200 People Will Be Closed In The Recent Event, Social Distance Is Necessary At The Shops
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- होटल, मांगलिक भवन व व्यापारी संघ की बैठक में निर्णय, शुरू किया रोको-टोको अभियान
मांगलिक भवनों में अब 200 से अधिक लोगों का कार्यक्रम नहीं हो सकेगा। वहीं दुकानों के काउंटर पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराना आवश्यक होगा। यह निर्णय सोमवार शाम कलेक्टर कार्यालय सभागृह में होटल, मांगलिक भवन और व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ अफसरों की बैठक में लिया गया। इस पर सभी लोगों ने सहमति जताई। यह निर्णय इसलिए लेना पड़ा क्योंकि जिले में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जिले में फिलहाल कोरोना के 58 एक्टिव केस हैं।
इसके साथ ही शाम को निगम तिराहा के पास एसडीएम ममता खेड़े सहित अफसरों ने रोको-टोको अभियान शुरू किया। इस दौरान बिना मास्क वाले लोगों को मास्क लगाकर समझाइश दी कि अगली बार मास्क लगाकर ही बाजार आएं। यह अभियान दो दिन तक चलाया जाएगा। इसके बाद मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया जाएगा।
महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों में थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य
महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों में आवागमन करने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है। महाराष्ट्र से आने-जाने वाले मालवाहक ट्रकों तथा वाहनों के आवागमन को निर्बाध रखा जाएगा। महाराष्ट्र से आनेवाले लोगों को 7 दिन क्वारेंटाइन रहना होगा।
जिले में अब तक 2469 मरीज मिल चुके, 58 एक्टिव केस
जिले में अब कुल 2469 की रिपोर्ट पॉजिटिव व 77522 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। एपिडिमोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया जिले में कोरोना के कुल 58 एक्टिव केस है। 24 घंटे में कोरोना से मुक्त होने पर 9 मरीजों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया।