व्यापमं घोटाला पार्ट- 2?: जेल भरो आंदोलन में शामिल 50 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लेकर जेल भेजा, छात्र बोले – यह कोई संयाेग नहीं टॉप-10 छात्रों को एक जैसे नंबर मिले

व्यापमं घोटाला पार्ट- 2?: जेल भरो आंदोलन में शामिल 50 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लेकर जेल भेजा, छात्र बोले – यह कोई संयाेग नहीं टॉप-10 छात्रों को एक जैसे नंबर मिले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • MP Vyapam Scam Part 2; Jail Bharo Andolan By Agricultural Students, Raised Slogans Against CM Shivraj Singh Chouhan

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

29 दिनों से प्रभावित छात्र कृषि कॉलेज के पास हड़ताल कर रहे हैं।

व्यापमं घोटाला पार्ट-2 को लेकर छात्र लगातार आंदोलनरत हैं। 29 दिन से आंदाेलन कर रहे छात्रों का मंगलवार को सब्र का बांध टूट गया और वे सड़क पर उतर आए। उन्होंने कलेक्ट्रेट तक रैली निकालने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया। छात्रों का कहना है कि इतना बड़ा घोटाला है ये और सरकार जांच के नाम पर सिर्फ झूठा आश्वासन दे रही है। इस कारण हमने आज जेल भरो आंदोलन किया है। हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो 23 मार्च को फांसी दो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान नाराज छात्रों ने सड़क पर बैठकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उनका कहना है कि टॉप-10 छात्रों को एक जैसे नंबर मिलने से लेकर कई बातें समान हैं, यह कोई संयोग नहीं है।

पुलिस ने रैली निकाल रहे 50 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने रैली निकाल रहे 50 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लिया।

18 फरवरी से एग्री अनुकरण वेलफेयर एशोसिएशन द्वारा व्यापमं घोटाला पार्ट -2 के विरोध में छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। कृषि छात्र नेता राधे जाट का कहना है कि व्यापमं घोटाला पार्ट-2 को लेकर हम जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं। 29 दिन से हम आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सिर्फ और सिर्फ झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। यह आंदोलन इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी हो रहा है। 21 हजार 600 बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुअा है। हमने अपनी ओर से खुद गिरफ्तारी दी है। सीएसपी अनिल सिंह राठौर ने बताया कि 50 से 60 छात्र हैं, जो अपनी मांगों को लेकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट जाना चाह रहे थे। इसके पास कोई परमिशन नहीं थी, इस कारण उनकी गिरफ्तारी कर जिला जेल भेजा गया है। छात्रों की व्यापामं को लेकर कोई मांग थी। इस संबंध में मंत्री भी इनसे मिले थे और ज्ञापन लिया था। मामले में जांच चल रही है। इनका कहना है कि लंबा वक्त हो गया है, जांच का नजीता नहीं आया है। मंत्री ने भोपाल आकर पक्ष रखने की बात कही थी।

छात्रों और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई।

छात्रों और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई।

छात्र इसे बता रहे हैं व्यापामं घाेटाला पार्ट-2
मध्य प्रदेश में प्रोफेशलन एक्जामीनेशन बोर्ड द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी 862 पदों के लिए 10 और 11 फरवरी को परीक्षा आयोजित की गई थी। 17 फरवरी को आंसर शीट आई तो टॉप – 10 में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान के पेपर में बराबर नंबर मिले। इतना ही नहीं सबकी गलतियां भी एक समान थीं। इन सभी को पेपर का सी सेट ही मिला था। इसमें एक और देखने वाली बात यह है कि इनका क्षेत्र, जाति, कॉलेज और अकादमिक प्रदर्शन भी करीब-करीब एक जैसा ही है। इस परीक्षा में इंटरव्यू का कोई प्रावधान नहीं था। इसी को आधार बनाकर छात्रों का मामना है कि इन छात्रों से राशि लेकर इन्हें पहले पेपर उपलब्ध करवा दिए गए या फिर किसी और तरीके से फर्जीवाड़ा हुआ है। छात्रों की मांग है कि ना केवल परीक्षा की जांच हो, टॉप-10 में आए उन छात्रों की भी अब तक की शिक्षा की जांच हो। जिसमें 10वीं, 12वीं और कॉलेज की मार्कशीट शामिल हैं।

छात्र इसे संयोग मानने को तैयार नहीं हैं।

छात्र इसे संयोग मानने को तैयार नहीं हैं।

धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि टॉप-10 में शामिल छात्रों में से 9 एक ही जाति के हैं। सभी ने ग्वालियर कृषि कॉलेज से बीएससी (कृषि विज्ञान) की पढ़ाई की है। इन्होंने अपनी डिग्री भी तय साल में पूरी नहीं की है। इन्होंने डिग्री चार साल की बजाया पांच से उससे ज्यादा समय में पूरी की है। इन लोगों ने 200 के पेपर में 194 से 195 अंक हासिल किए हैं। ऐसे में उनका टॉप करना संदेहास्पद लग रहा है। ऐसा भी बताया गया कि इसमें से एक छात्र को मैथ्स में फुल मार्क्स मिले हैं, जबकि उसने अपनी डिग्री 8 साल में पूरी की है। इतना ही नहीं सांख्यिकी के पेपर को निकालने में उसे चार बार पेपर देना पड़ा। मामले में छात्रों ने कृषि मंत्री कमल पटेल से भी बात की थी। कृषि मंत्री के साथ ही व्यापमं ने भी मामले में जांच करवाने की बात कही है।

खबरें और भी हैं…



Source link