- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Municipal Corporation Had Reserved The Land For The Police Station, The Land Mafia Built 8 Pucca Shops On It, Made The District Administration Free.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई कर ट्रांसपोर्ट नगर कोकता में सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से बनाई 8 दुकानों को गिरा दिया।
राजधानी में भूमाफिया के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई कर सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से बनाई 10 दुकानों को ध्वस्त किया। भू-माफिया बाबू बंजारा ने ट्रांसपोर्ट नगर कोता में नगर निगम के थाने के लिए आरक्षित भूमि पर कब्जा कर दुकानों का अवैध निर्माण किया था। इस संबंध में शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई।
बिलखिरया थाना क्षेत्र में नगर निगम ने वर्ष 2008 में रानी अवंती बाई ट्रांसपोर्ट नगर कोकता में जमीन आवंटित की थी। ट्रांसपोर्ट नगर में आवंटित जमीन में थाना, फायर ब्रिगेड, सिनेमा हॉल समेत अलग-अलग सुविधाओं के लिए भी जगह चिन्हित की गई थी। गोविंदपुरा एसडीएम मनोज वर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में थाने के लिए जमीन आरक्षित की गई थी। जिस पर भूमाफिया बाबू बंजारा ने अतिक्रमण करके 10 दुकानें बना ली थी। उसके द्वारा दुकानों को 3 से 5 लाख रुपए में बेच भी जा रहा था। इस संबंध में ट्रांसपोर्ट नगर के उपेन्द्र शर्मा ने शिकायत दी थी। शिकायत जांच में सही पाई गई। इसके बाद मंगलवार को सभी 10 दुकानों को जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई कर ध्वस्त कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। वर्मा ने बताया कि बाबू बंजारा की अन्य संपत्तियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। यदि नियमों के विपरित कोई गतिविधि पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के समय तहसीलदार यशिका दीक्षित, अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब, अतिक्रमण प्रभारी आकाश मिश्रा समेत भारी संख्या में नगर निगम और पुलिस बल मौजूद था।