सुरक्षा के साथ शिक्षा: सप्ताह में 4 दिन 10वीं-12वीं और 2 दिन 9वीं-11वीं की कक्षाएं लगी रही हैं, 60 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी आ रहे

सुरक्षा के साथ शिक्षा: सप्ताह में 4 दिन 10वीं-12वीं और 2 दिन 9वीं-11वीं की कक्षाएं लगी रही हैं, 60 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी आ रहे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मंदसौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • बोर्ड परीक्षाएं नजदीक इसलिए स्कूल जाना मजबूरी, सोशल डिस्टेंस का पालन कराने दो शिफ्ट में लग रहीं क्लासेस
  • कोविड-19 के तहत कक्ष सैनिटाइज्ड कर रहे, विद्यार्थी मास्क लगाकर कक्षा में आ रहे

कोरोना के चलते पहले से ही स्कूली शिक्षा प्रभावित थी। ऐसे में इस बार माशिमं ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी कर दिया। संक्रमण की आशंका के बीच शासन ने स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए, स्टूडेंट्स की मजबूरी बोर्ड परीक्षा थी। ऑनलाइन क्लासेस में वे समझ नहीं पा रहे हैं। अब दो शिफ्ट में स्कूल खुलने से कोरोना से बचाव की उम्मीद है, वहीं शिक्षकों को भी 60 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति मिल रही है। इधर, 1 अप्रैल से पहली से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू होगी, हालांकि इस संबंध में आदेश जारी नहीं हुए हैं।

परियोजना समन्वयक लोकेंद्र डाबी ने बताया कि कोविड के चलते सुरक्षा व एहतियात जरूरी है। बोर्ड परीक्षाएं नजदीक होने से स्टूडेंट्स को तैयारी कराना भी प्राथमिकता है इसलिए सप्ताह में 4 दिन 10वीं-12वीं की क्लासेस लग रही हैं। वहीं बाकी 9वीं और 11वीं की क्लासेस सप्ताह में 2 दिन लग रही हैं। 60 फीसदी से अधिक उपस्थिति होने के चलते दो शिफ्टों में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल खुलते हैं। पहली शिफ्ट 9 से 1 बजे व दूसरी शिफ्ट 2 बजे से 5 बजे तक होती है। जिले में 9वीं से 12वीं तक कुल 166 स्कूल हैं। इनमें 48 हजार छात्र अध्ययनरत हैं। इसमें करीब 18 हजार छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बैठेंगे।

1 अप्रैल से खुलेंगे पहली से आठवीं तक के स्कूल- इधर, 1 अप्रैल से सरकारी व निजी स्कूलों में पहली से आठवीं तक की पढ़ाई हाेगी। विद्यार्थी स्कूल आ सकेंगे लेकिन ना ताे समूह में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे ना ही बातचीत। कोविड-19 के नियमों के तहत कक्ष सैनिटाइज होगा, विद्यार्थी सैनिटाइजर से हाथ साफ व मास्क लगाकर कक्षा में प्रवेश करेंगे। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कई स्कूल पालियों में खुलेंगे तो कहीं शिफ्ट में। विद्यार्थियों को घर पर ऑनलाइन भी पढ़ाएगा। हालांकि अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी।

जिले में 295 स्कूल मर्ज, जिनका प्रभारी एक ही होगा

एक परिसर में संचालित सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने एक शाला-एक परिसर अंतर्गत मर्ज कर दिया है। इस व्यवस्था से हाईस्कूल या हायर सेकंडरी प्राचार्य ही सभी का प्रभारी रहेगा जो उनका संचालन करेगा। प्रधानाध्यापक और प्रधान पाठक का पद समाप्त हो जाएगा। जिले में 295 प्राइमरी और मिडिल स्कूल हैं, जिन्हें हाईस्कूल-हायर सेकंडरी में मर्ज किया है। पहली से आठवीं तक 230 स्कूल हैं, 1 से 10 तक 18 स्कूल, 1 से लेकर 12वीं तक 27 स्कूल और 6 से 10 में कुल 20 स्कूल हैं। इनमें 85 हजार छात्र हैं।

किसी प्रकार के लिखित आदेश नहीं मिले

^शासन द्वारा पहली से आठवीं तक स्कूलें खाेले जाने को लेकर निर्णय लिया है। कोविड के दौरान नियमों का पालन कराना बहुत कठिन होगा, हालांकि विभाग स्तर पर चर्चा जारी है। अभी तक किसी प्रकार के लिखित आदेश नहीं मिले है।
राजेंद्रप्रसाद प्रजापति, डीपीसी, मंदसौर

खबरें और भी हैं…



Source link