सेठानी घाट सहित अन्य स्थानाें पर रहती है गंदगी: घाटाें पर नहीं हाे रही सफाई, स्वच्छ सर्वे में कम होंगे नंबर

सेठानी घाट सहित अन्य स्थानाें पर रहती है गंदगी: घाटाें पर नहीं हाे रही सफाई, स्वच्छ सर्वे में कम होंगे नंबर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होशंगाबाद। कोरी घाट पर नर्मदा किनारे पड़ा कचरा।

नर्मदा घाटाें में गंदगी के साथ जगह-जगह प्लास्टिक और पूजन सामग्री फैली है। सेठानीघाट से लगे घाटाें में पूजन की सामग्री का अंबार लगा रहता है। नपा सफाई कार्य नहीं कर रही है। वहीं जय हाे समिति के युवाओं की टोली जगह-जगह पड़े कचरे को एकत्र कर उसे निर्धारित जगह पर जमा करने का काम हर रविवार काे करते है। संगठन के अर्पित मालवीय ने बताया कि पिछले 100 से ज्यादा सप्ताह से सफाई कार्य किया जा रहा है। नर्मदा को मैली न होने देने के लिए सभी युवा एक साथ मिलकर स्वच्छता कार्य में लगे हैं।

घाट पर लाेगाें काे कर रहे जागरूक
घाट पर श्रद्घालुओं को जागरूक किया जा रहा है। संताेष सिंह राजपूत ने बताया वे लगातार लाेगाें काे जागरुक करने का काम कर रहे हैं ताकि आगे से पूजन के दौरान गंदगी घाट पर न करे। उसे निर्धारित कचरा पेटी में डाले। घाट में कई लोग भंडारा और प्रसाद का वितरण करवाते हैं, जिसे उपयोग के बाद लोग फेंक देते है, उसे भी संग्रह कर प्लास्टिक के उपयोग को लेकर लोगों को समझाइश दे रहे हैं।

ये हैं इनके जिम्मेदार

नगरपालिका
क्यों: नपा काे शहर के साथ घाटाें पर स्वच्छता का काम करना चाहिए पर नपा घाटाें पर सफाई का काम नहीं करवा रही है।

स्वच्छता पर काम होगा
^स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम आने वाली है। इसके बाद अगले माह से घाटाें की स्वच्छता पर भी काम किया जाएगा।
चेतन भूमरकर, उपयंत्री नपा

खबरें और भी हैं…



Source link