16 दिन बाद लागू होना है नई गाइडलाइन: महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने मिलना है 2% छूट, पर आदेश नहीं, इससे 1 अप्रैल से चुकाना होंगे ज्यादा दाम

16 दिन बाद लागू होना है नई गाइडलाइन: महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने मिलना है 2% छूट, पर आदेश नहीं, इससे 1 अप्रैल से चुकाना होंगे ज्यादा दाम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Registry Is To Be Given In The Name Of A Woman, 2% Discount, But No Order, It Will Have To Pay More Price From April 1

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सीएम की घोषणा के बाद रजिस्ट्रियों की संख्या घटी
  • पहले जहां 100 रजिस्ट्रियां हो रही थीं वहीं अब 60 से 70 रजिस्ट्रियां ही रोज हो रही हैं

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने महिला दिवस पर महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर दो फीसदी छूट का ऐलान किया है लेकिन इसका नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ है। इससे आज भी महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर 12.50 फीसदी शुल्क लग रहा है।

अगले महीने यानी एक अप्रैल से नई गाइडलाइन लागू होना है। इसमें शहर की 46 कॉलोनियों में तो गाइडलाइन में 80 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। इसमें अब 16 दिन बचे हैं। ऐसे में यदि जल्द आदेश जारी नहीं हुए तो महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर दो फीसदी छूट मिलने के बाद भी रजिस्ट्री कराने पर ज्यादा राशि चुकाना होगी।

शहर की 46 कॉलोनियों में 6 से 80 फीसदी होगी जमीन

  • 10 कॉलोनियों में 6 फीसदी।
  • 11 कॉलोनियों में 35 फीसदी।
  • 5 कॉलोनियों में 40 फीसदी।
  • 10 कॉलोनियों में 50 फीसदी।
  • 5 कॉलोनियों में 70 फीसदी।
  • 5 कॉलोनियों में 80 फीसदी।

इधर रजिस्ट्रियों की संख्या भी कम हुई
वैसे तो मार्च महीना वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना रहता है। 1 अप्रैल से नई गाइडलाइन लागू होती है। इससे मार्च में रजिस्ट्रियों की संख्या बढ़ जाती है लेकिन महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर दो फीसदी की छूट मिलने की घोषणा के बाद रजिस्ट्रियों की संख्या घट गई है। लोगों ने फिलहाल रजिस्ट्रियां रोक ली हैं। लोगों का मानना है कि महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराएंगे। इससे पहले जहां सभी 100 स्लाॅट बुक रहते थे। वहीं अब 60 से 70 रजिस्ट्री ही हो रही है।
7 साल पहले महिलाओं को मिलती थी छूट : ऐसा पहली बार नहीं है जब राज्य सरकार महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर दो फीसदी की छूट देने जा रही है। इसके पहले वर्ष 2014 तक भी यही प्रावधान था और महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर दो फीसदी की छूट मिलती थी। छूट मिलने के कारण उस दौरान 60 फीसदी रजिस्ट्रियां महिलाओं के नाम पर होती थी। इसके बाद छूट हटा दी गई। इससे महिला और पुरुष की रजिस्ट्री की दर एक समान हो गई जो अभी तक एक समान ही है।

2% छूट मिलने के बाद भी चुकाना होंगे ज्यादा भाव

मान लीजिए किसी ने लक्ष्मीनगर में 1000 फीट का प्लाॅट खरीदा। अभी गाइडलाइन 427 रुपए प्रति वर्ग फीट है। अभी स्टाम्प ड्यूटी 12.50 फीसदी है। इससे रजिस्ट्री कराने पर 53,375 रुपए खर्च होंगे। लेकिन एक अप्रैल से गाइडलाइन बढ़कर 650 रुपए हो जाएगी। इसके बाद यदि महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर दर घटाकर 10.50 फीसदी भी कर दी जाती है तो भी इसका फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि गाइडलाइन बढ़ जाएगी। इससे रजिस्ट्री कराने पर 68,250 रुपए खर्च होंगे। यानी इसके बाद भी महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर 14,875 रुपए ज्यादा खर्च होंगे।
अभी आदेश नहीं आए हैं
जिला पंजीयक प्रभात वाजपेयी ने बताया कि इसके आदेश नहीं आए हैं। इससे रजिस्ट्री कराने पर पहले के जो आदेश अनुसार ही स्टाम्प ड्यूटी ली जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link