विराट कोहली ने बतौर कप्तान नाबाद 94 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है (फाेटो AP)
कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने तीसरे टी20 (India vs England) में एक और रिकॉर्ड बनाया. वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 11 बार 50 से अधिक रन बनाने वाले कप्तान बना गए हैं.
तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. लेकिन विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर स्कोर 150 के पार पहुंचाया. कोहली ने पारी के दौरान 46 गेंद पर नाबाद 77 रन बनाए. 8 चौके और 4 छक्के लगाए. कोहली ने इस मैच के पहले 10 मैच में बतौर कप्तान 50 से अधिक का स्कोर बनाया है, टीम ने 7 में जीत दर्ज की है. 3 मैच में हार मिली है. यानी अब तक जब भी बतौर कप्तान कोहली ने 50 से अधिक का स्कोर बनाया है, टीम ने 70 फीसदी मैच जीते है. विराट कोहली टी20 में 3 हजार से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. पिछले मैच में भी वे 73 रन बनाकर नाबाद रहे थे और टीम को जीत मिली थी. इस मैच में भी वे आउट नहीं हुए. कोहली ने करियर में 3078 रन बनाए हैं. उन्होंने 27 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है. वे सबसे अधिक बार यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि कोहली अब तक टी20 इंटरनेशनल में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. नाबाद 94 रन उनकी सबसे बड़ी साझेदारी है. ऐसे में सभी फैंस को उनके पहले शतक का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हमारी ओपनिंग जोड़ी तय नहीं, 3 मैच में 3 अलग-अलग जोड़ी को मौका और सभी फेल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव बिना खेले बाहर हुए, ईशान किशन भी नहीं कर सके ओपनिंगकोहली ने केन विलियम्सन की बराबरी की
सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले कप्तान की बात करें तो कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की बराबरी कर ली है. विलियम्सन ने भी 11 बार यह कारनामा किया है. ऑस्ट्रेलिया एरॉन फिंच ने 10 बार जबकि इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन ने 9 बार यह कारनामा किया है. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 7 बार 50 से अधिक का स्काेर बनाने में सफल रहे हैं.