IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच 16 मार्च को (Shikhar Dhawan/Instagram)
IND vs ENG: संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) के डेब्यू और उनकी पहले ही मैच की परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने शिखर धवन के लिए चुनौती पेश कर दी है.
संजय मांजरेकर का मानना है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) के डेब्यू और उनकी पहले ही मैच की परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने शिखर धवन के लिए चुनौती पेश कर दी है. भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को दूसरे टी20 में विराट कोहली के नेतृत्व में ईशान किशन ने डेब्यू मैच में 32 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली और ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीता.
ईशान किषन की बल्लेबाजी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि टीम इंडिया की बेंच में बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में मांजरेकर ने कहा, ”अगले टी20 में रोहित शर्मा की वापसी सुनिश्चित है.” उन्होंने कहा, ”टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा की वापसी तय है. उनके आने से टीम का दबाव कम होगा.”पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ”इस दौड़ में जो बैकसीट पर होगा, उनमें शिखर धवन हैं. ईशान किशन इस दौड़ में आगे निकल गए हैं. केएल राहुल को फॉर्म दिखानी होगी.” रोहित शर्मा को पहले दो मैचों में रेस्ट दिया गया था. राहुल और धवन अपनी जगह तय करने में असफल रहे हैं. तीसरा मैच जीतकर भारत इस टी20 सीरीज में अपनी बढ़त बनाना चाहेगा.
IND vs ENG, 3rd T20I: प्लेइंगXI, मौसम-पिच का मिजाज, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, जानें सबकुछ यहां
बता दें कि टी20 सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी की. विराट कोहली और उनकी टीम दूसरे मैच में हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी. ऐसे में भारतीय टीम विजयी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी, हालांकि नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की दो मैचों में आराम के बाद वापसी संभव है. केएल राहुल को उनके लिए जगह बनानी होगी जो दोनों पारियों में नाकाम रहे. साथ ही भारत का लक्ष्य अक्टूबर में अपनी मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सही संयोजन तलाशना है.