ईशान और सूर्यकुमार दोनों आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से खेलते हैं.
तीसरे टी20 (India vs England) में सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा को मौका मिला है. यानी सूर्यकुमार बिना खेले बाहर हो गए. दूसरे टी20 में उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम ने उन्हें चौथे नंबर पर आजमाया. टी20 क्रिकेट में 140 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार अगर भारतीय टीम में खेलते भी हैं तो उन्हें इस क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलना मुश्किल था. तीसरे नंबर पर खुद विराट कोहली आते हैं और चौथे नंबर पर ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा रहा है. लेकिन तीसरे मैच में ईशान किशन तीसरे नंबर पर आएंगे. दूसरे टी20 में उन्होंने ईशान ने ओपनिंग की थी और शानदार 56 रन बनाए थे. यानी अच्छा खेलने के बाद भी उन्हें नंबर-3 पर धकेल दिया गया. इस तरह से पिछले मैच में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले दोनों खिलाड़ियों को घाटा ही हुआ है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या पृथ्वी शॉ वनडे टीम में जगह के हकदार नहीं?इस बीच स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए आकाश चाेपाड़ा ने पांच गेंदबाजों के साथ टीम के खेलने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ खेल रही है. पहले गेंदबाजी करते हुए यह चल जाता है, लेकिन अगर बाद में गेंदबाजी करनी पड़े तो परेशानी हो सकती है.’ टीम के पांच गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर हैं. भुवनेश्वर और हार्दिक चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. हालांकि दूसरे टी20 में दोनों गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. अब देखना होगा कि यह टीम के लिए कितना नुकसानदायक या फायदेमंद रहता है.