अहमदाबाद: इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक गलती ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर भारी पड़ गई. दरअसल, भारतीय टीम जब 64 रन पर 3 विकेट के नुकसान पर बल्लेबाजी कर रही थी तो उसी दौरान विराट कोहली की गलत कॉल की वजह से ऋषभ पंत रन आउट (Run Out) हो गए.
Rishabh pant run out..
Who’s fault…..?#RishabhPant #Kohli #INDvENG #RohitSharma #Pant pic.twitter.com/E6APgGay9R— Thalapathy rasigan – Mukesh (@mukki_03) March 16, 2021
जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कोहली ने जल्दबाजी में उन्हें रन आउट करा दिया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रन आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल होने लगे.
Pant can never be Dhoni
— Kamal-कमल-కమల్-ಕಮಲ್-கமல்-കമൽ-كمال-কমল-કમલ-ਕਮਲ-カマル (@kamal2k22t) March 16, 2021
Rishabh Pant waiting for Virat Kohli in dressing room- pic.twitter.com/Wc4bK8iKhO
— त्रि-Vines (@trilochann45) March 16, 2021
Kholi be like pic.twitter.com/uVybBM6AlZ
— Zain Ali (@ZainAli98350577) March 16, 2021
Even Dhoni had been run-out in this case. Such an immature call by Kohli.
— Akash Anshuman (@Akash__Anshuman) March 16, 2021
कैसे रन आउट हुए ऋषभ पंत?
भारतीय पारी के दौरान 12वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत ने दो रन लिए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने अचानक से पंत को तीसरे रन के लिए भी बुलाया. कोहली की कॉल पर पंत फिर तीसरे रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन डाइव लगाने पर भी क्रीज तक नहीं पहुंच पाए और उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा. पंत 25 रन बनाकर आउट हुए.
कोहली ने ठोके नाबाद 77 रन
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए कप्तान कोहली ने 46 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली और अपने करियर का 27वां और लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 25, रोहित शर्मा ने 15 और हार्दिक पंडया ने 17 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने चार ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए. उनके अलावा क्रिस जॉर्डन को दो विकेट मिले.