Ind vs Eng: Virat Kohli की गलती से रन आउट हुए ऋषभ पंत, Twitter पर फैंस ने जमकर लिए मजे

Ind vs Eng: Virat Kohli की गलती से रन आउट हुए ऋषभ पंत, Twitter पर फैंस ने जमकर लिए मजे


अहमदाबाद: इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक गलती ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर भारी पड़ गई. दरअसल, भारतीय टीम जब 64 रन पर 3 विकेट के नुकसान पर बल्लेबाजी कर रही थी तो उसी दौरान विराट कोहली की गलत कॉल की वजह से ऋषभ पंत रन आउट (Run Out) हो गए.

जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कोहली ने जल्दबाजी में उन्हें रन आउट करा दिया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रन आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल होने लगे.

कैसे रन आउट हुए ऋषभ पंत? 

भारतीय पारी के दौरान 12वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत ने दो रन लिए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने अचानक से पंत को तीसरे रन के लिए भी बुलाया. कोहली की कॉल पर पंत फिर तीसरे रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन डाइव लगाने पर भी क्रीज तक नहीं पहुंच पाए और उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा. पंत 25 रन बनाकर आउट हुए.

कोहली ने ठोके नाबाद 77 रन 

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए कप्तान कोहली ने 46 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली और अपने करियर का 27वां और लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 25, रोहित शर्मा ने 15 और हार्दिक पंडया ने 17 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने चार ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए. उनके अलावा क्रिस जॉर्डन को दो विकेट मिले.

 





Source link