Ind vs Eng: Virat Kohli ने England के खिलाफ फिर दिखाए तूफानी तेवर, टी-20 इंटरनेशनल में ठोके 27 अर्धशतक

Ind vs Eng: Virat Kohli ने England के खिलाफ फिर दिखाए तूफानी तेवर, टी-20 इंटरनेशनल में ठोके 27 अर्धशतक


अहमदाबाद: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला लगातार दूसरे टी-20 मैच में जमकर गरजा. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भी धमाकेदार अंदाज में नाबाद 77 रन ठोक दिए. कोहली ने सिर्फ 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने अपने टी-20 करियर का 27वां अर्धशतक जमाया.

कोहली की विस्फोटक बैटिंग 

तीसरे टी-20 मैच में कोहली ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. कोहली ने इससे पहले दूसरे टी-20 मैच में 49 गेंदों में 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम इंडिया (Team India) को धमाकेदार जीत दिलाई थी. कोहली ने अपनी 49 गेंदों की पारी में 5 चौके और 3 छक्के जमाए थे. कोहली के फॉर्म में लौटने से फैंस बेहद खुश हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक

वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं. विराट के नाम अब 27 अर्धशतक हैं. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 25 अर्धशतक हैं. भारत ने कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य रखा.

भारत ने बनाए 156 रन 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए कप्तान कोहली ने 46 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली और अपने करियर का 27वां और लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 25, रोहित शर्मा ने 15 और हार्दिक पंडया ने 17 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने चार ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए. उनके अलावा क्रिस जॉर्डन को दो विकेट मिले.

 





Source link