एमएस धोनी आईपीएल 2021 की तैयारियों में बिजी हैं (CSK/Twitter)
एमएस धोनी (MS Dhoni) इस समय चेन्नई में आईपीएल 2021 की तैयारियों में बिजी हैं. पिछले सीजन टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी
इनसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए राजीव कुमार ने धोनी के पहले हफ्ते की ट्रेनिंग के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आपको पता है कि धोनी कितने स्मार्ट हैं. वे अपने शरीर के बारे में अच्छे से जानते हैं और अपने खेल को भी अच्छे से समझते हैं. 40 साल का हर खिलाड़ी उनकी तरह गेंद को जज नहीं कर पाता. राजीव ने कहा कि धोनी हर सेशन में किसी न किसी योजना के साथ आते हैं और उस पर काम करते हैं और वह काफी फिट नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें :
अश्विन बोले- ऋषभ पंत ने मुझे निराश किया, DRS के लिए अकेला दोषी नहीं हूंस्टुअर्ट ब्रॉड ने आईसीसी के अहमदाबाद टेस्ट की पिच को औसत रेटिंग देने के फैसले पर तंज कसा
दरअसल आईपीएल 2020 के बाद से ही धोनी मैदान से बाहर हैं और पिछले सीजन में जिस तरह से उनकी अगुआई में टीम का प्रदर्शन रहा था, उससे फैंस को काफी निराशा हुई थी. धोनी के आईपीएल से भी संन्यास लेने पर चर्चा होने लगी थी. मगर आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले सीएसके ने उन्हें रिटेन करके यह स्पष्ट कर दिया कि इस सीजन भी माही टीम का हिस्सा होंगे. 40 साल के करीब पहुंच चुके धोनी के पास सबके मुंह बंद करवाने का एक और मौका है और माही अक्सर ऐसा करने में सफल होते हैं. आईपीएल के इस सीजन में ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा.