MP बजट सत्र: बिजली का टैरिफ बढ़ाए जाने को लेकर सदन में हंगामा, ऊर्जा मंत्री नहीं दे पाए जवाब; कांग्रेस ने किया वाॅकआउट

MP बजट सत्र: बिजली का टैरिफ बढ़ाए जाने को लेकर सदन में हंगामा, ऊर्जा मंत्री नहीं दे पाए जवाब; कांग्रेस ने किया वाॅकआउट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Uproar In The House Over The Increase In Electricity Tariff, The Energy Minister Could Not Answer; Congress Did A Walkout

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल में नगर निगम द्वारा निर्माण कार्य नहीं करने का मामला उठाया।

  • कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति ने प्रश्नकाल में बिजली कंपनियों के सरकार को भेजें प्रस्ताव की मांगी की जानकारी

विधानसभा में मंगलवार को बिजली के टैरिफ बढ़ाए जाने को लेकर हंगामा हुआ। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एनपी प्रजापति ने प्रश्नकाल के दौरान यह मामला उठाया था। उन्होंने सरकार से पूछा था कि बिजली कंपनियों द्वारा बिजली की दरें कितनी बढ़ाने के प्रस्ताव सरकार को दिए हैं? इसका जवाब ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर नहीं दे पाए। उसको लेकर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विधायक एनपी प्रजापति ने यह भी सरकार से पूछा कि घरेलू कमर्शियल एवं इंडस्ट्रियल के टैरिफ बढ़ाने के कारण प्रति यूनिट बिजली उपभोक्ताओं को सभी प्रकार के चार्ज जोड़कर कितनी राशि वसूली की जा रही है? इसका जवाब भी मंत्री नहीं दे पाए।

इस पर कांग्रेस विधायकों ने अफसरों पर जानकारी छुपाने और जनप्रतिनिधियों को गुमराह करने का आरोप लगाया। जब सरकार की तरफ से इसका जवाब नहीं मिला तो कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने भोपाल नगर निगम द्वारा व्यक्ति निर्माण कार्य नहीं किए जाने का मामला सदन में उठायाl उन्हाेंने पूछा कि दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नेहरू नगर कोटरा वैशाली नगर सरस्वती नगर जवाहर चौक न्यू मार्केट शिवाजी नगर सहित अन्य कालोनियों से वर्ष 2019-20 मैं कितना संपत्ति कर प्राप्त हुआ? जिन क्षेत्रों से ज्यादा टैक्स वसूली नगर निगम ने की है वहां विकास कार्य क्यों नहीं कराए गए? इसके जवाब में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि जिन क्षेत्रों से ज्यादा टैक्स मिलता है वहां प्राथमिकता के आधार पर वर्ष राशि के 60% से विकास कार्य कराए जाएं। उन्होंने साफ किया कि नगर निगम की प्राथमिकता समान रूप से विकास करने की है। लेकिन वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने के कारण निर्माण कार्य रुके हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगेl

ऐसा पहली बार हुआ… समय से पहले खत्म किया प्रश्नकाल
विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ जब प्रश्नकाल निर्धारित समय से 2 मिनट पहले समाप्त कर दिया गयाl इसको लेकर कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति दर्ज कराईl दरअसल आसंदी पर सभापति लक्ष्मण सिंह थे और 14 सवाल बंडा विधायक सरवर लोधी ने किया थाl लेकिन उससे पहले ही गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सदन से उठकर बाहर चले गए, जबकि प्रश्नकाल के लिए 2 मिनट का समय बाकी था। सभापति ने प्रश्नकाल समाप्त करने की घोषणा कर दी। इसको लेकर कांग्रेसी विधायकों ने कहा कि यह विधानसभा के नियम के विरुद्ध है। विधायक सवाल करने के लिए खड़े हुए, लेकिन जवाब देने से पहले मंत्री सदन से बाहर चले गए। इसको लेकर जब हंगामा हुआ तो सभापति ने विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी थीl

खबरें और भी हैं…



Source link