MP में वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को सबसे ज्यादा 1 लाख 90 हजार लोगों को लगा टीका; इंदौर में 1.60 लाख और भोपाल में 1.23 लाख के पार

MP में वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को सबसे ज्यादा 1 लाख 90 हजार लोगों को लगा टीका; इंदौर में 1.60 लाख और भोपाल में 1.23 लाख के पार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Vaccination Update | Covid 19 Recor Vaccine Registration

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहलेलेखक: अनूप दुबे

  • कॉपी लिंक
  • प्रदेश में हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स समेत कुल 16.90 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है
  • 60 से अधिक उम्र के 5 लाख से ज्यादा और 45 से 60 के बीच के 70 हजार लोगों ने लगवाया टीका

मध्यप्रदेश में सोमवार को एक दिन में इस साल सबसे ज्यादा 797 केस आए, तो वहीं करीब दो लाख लोगों को वैक्सीन भी लगाई गई। यह अब तक की प्रदेश में सबसे ज्यादा टीका लगवाने वालों की संख्या है। टीकाकरण का तीसरे चरण में 60 साल या इससे ज्यादा और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 60 की उम्र वाले कुल 16 लाख 63 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है।

सबसे ज्यादा इंदौर में 1 लाख 61 हजार 647 लोगों को टीका लग चुका है। वहीं, भोपाल में 1 लाख 23 हजार 952 लोग टीका लगवा चुके हैं। 15 मार्च को एक दिन में सबसे ज्यादा 1.90 लाख टीके लगे। अगर 60 से ज्यादा उम्र के लोगों की बात की जाए, तो 5 लाख 11 हजार 991 और 45 से 60 की उम्र के गंभीर बीमारियों वाले 67 हजार 432 लोग टीका लगवा चुके हैं।

17 जिलों में 30 हजार से ज्यादा टीके लगे

प्रदेश में सभी जगह युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इंदौर और भोपाल के अलावा 16 जिलों में यह आंकड़ा 30-30 हजार से ज्यादा पहुंच चुका है। तीसरे नंबर पर जबलपुर में 78 हजार 782 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। रीवा में 60 हजार 77 लोगों ने टीका लगाया जा चुका है।

बुजुर्गों की ज्यादा रुचि

बुजुर्ग टीका लगवाने में काफी रुचि दिखाई दे रही है। अब तक 60 साल से ज्यादा उम्र के कुल 5 लाख 11 हजार 991 और 45 से 60 साल के मध्य वाले सिर्फ 67 हजार 432 लोगों ने ही टीका लगवाया है। अधिकांश जिलों में तो इनकी संख्या एक हजार भी नहीं पहुंच पाई है।

45 से 60 साल के मध्य में कम रुचि

प्रदेश के आगर, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, डिंडोरी, खंडवा, गुना, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, कटनी, मंडला, मंदसौर, मुरैना, नीमच, पन्ना, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शिवनी, शाजापुर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया, रीवा और विदिशा में यह संख्या अभी 1 हजार तक नहीं पहुंच पाई है।

सबसे ज्यादा टीकाकरण
इंदौर 1,61,647
भोपाल 1,23,952
जबलपुर 78,782
रीवा 60,774
ग्वालियर 57,671

सबसे कम टीकाकरण
हरदा 9,514
अनूपपुर 10,404
आगर 10,438
बुरहानपुर 13,053

खबरें और भी हैं…



Source link