MP News Live Updates : विधान सभा सत्र पर कोरोना की मार, कार्यवाही चालू रहेगी या नहीं आज होगा फैसला

MP News Live Updates : विधान सभा सत्र पर कोरोना की मार, कार्यवाही चालू रहेगी या नहीं आज होगा फैसला








LOAD MORE


भोपाल.मध्य प्रदेश (MP) में बढ़ रहे कोरोना (Corona) संक्रमण से मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Assembly) भी नहीं बच पायी. विधानसभा का बजट सत्र चालू है और चार विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जबकि चार मार्शल और एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. सोमवार को सदन में इस पर चिंता ज़ाहिर की गयी और सदस्यों की तरफ से विधान सभा का सत्र स्थगित करने की मांग उठने लगी.विधानसभा का सत्र चालू रहे या नहीं इस पर आज कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में फैसला होगा.उसी के बाद यह तय होगा कि सदन की कार्यवाही तय समय 26 मार्च तक चलती रहे या फिर एक-दो दिन में स्थगित कर दी जाए. सदन में सदस्यों के विचार आने के बाद ही इस पर फैसला होगा.विधायकों और मार्शल के कोरोना संक्रमित होने के बाद विधानसभा में विशेष एहतियात बरता गया. विधायकों की एंट्री से लेकर मीडिया की एंट्री तक हर जगह सख्ती से जांच की गयी. विधायकों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया.विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने कहा विधायक अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं.





Source link