- Hindi News
- National
- UGC NET 2021| Correction Window Will Be Closed Today For The Correction In The Application Form, Exam Will Be Held From May 2 To May 17
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूजीसी नेट 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो आज बंद हो जाएगी। मई में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक अपने फॉर्म में करेक्शन नहीं किया है, वे विंडो बंद होने से पहले आवेदन में सुधार कर लें। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
2 मई से शुरू होगी परीक्षा
करेक्शन विंडो की मदद से कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के साथ ही स्कैन की गई फोटो में भी सुधार कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए यह आखिरी मौका है। इसके बाद सुधार का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। इस साल यह परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को आयोजित की जाएगी।
9 मार्च को खत्म हुई एप्लीकेशन प्रोसेस
इससे पहले NTA ने यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 9 मार्च कर दी थी। वहीं, फीस जमा करने के लिए कैंडिडेट्स को 10 मार्च तक का समय दिया गया था। इसके अलावा इस बार परीक्षा के लिए जेआरएफ की आयु सीमा भी 30 साल से बढ़ाकर 31 साल कर दी गई है। यह परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। लेकिन पिछले साल कोरोना महामारी के चलते जून की परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था।