UP TET 2021: टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी, 25 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए 18 मई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

UP TET 2021: टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी, 25 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए 18 मई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन


  • Hindi News
  • Career
  • UP TET 2021| Notification For UP Teacher Eligibility Test Released, Registration For THE Exam To Be Held On July 25 Will Start From May 18

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी सरकार ने राज्य में शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूपी टीईटी) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जबकि इसका रिजल्ट 20 अगस्त को जारी किया जाएगा। वहीं, इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 18 मई से शुरू होगी।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

यूपी टीईटी 25 जुलाई को दो शिफ्ट में होगा। इसके तहत प्राथमिक स्तर की परीक्षा पहली शिफ्ट यानी सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी। जबकि दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक दूसरी शिफ्ट में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। 20 अगस्त को परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के एक महीने के अंदर कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

18 मई से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

परीक्षा के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी किया जाएगा, जिसके एक हफ्ते बाद यानी 18 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगी। यूपी टीईटी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 जून तय की गई है, जबकि फी, जमा करने की तारीख 2 जून है। वहीं, कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड 14 जुलाई को जारी किए जाएंगे। 29 जुलाई को परीक्षा का आंसर की जारी की जाएगी, जिसे कैंडिडेट्स दो अगस्त चैलेंज कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link