- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Petrol Pump Worker Abuses Auto Rickshaw Driver For Taking 4 Rupees Open, Later Apologizes After Holding Ear
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अपनी गलती का एहसास होने पर पंपकर्मी ने हाथ जोड़कर बुजुर्ग से माफी मांगी।
सीएनजी पंप पर गैस भरवाने गए एक ऑटो रिक्शा चालक ने जब 4 रुपए वापस मांगे तो पंपकर्मी उसे धमकाने लगा। गालियां दी और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। तब तो रिक्शा चालक वहां से चला गया। इस दौरान एक युवक ने इसका वीडियो बना दिया और फिर यह वीडियो वायरल होकर ऑटो रिक्शा चालक संघ तक पहुंच गया। जानकारी मिलते ही संघ के लोग पंप पर पहुंचे। जमकर हंगामा किया। आखिरकार पंपकर्मी शर्मिंदा हुआ और उसने कान पकड़कर माफी मांगी। इसके बाद मंगलवार सुबह फिर से एक वीडियो सामने आया, जिसमें पंपकर्मी कहता नजर आ रहा है कि इसी गलती से मैं काफी कुछ सीखा हूं। बुजुर्गों को सम्मान करें, ना कि उनका अपमान।
यह है पूरा मामला
भागीरथपुरा निवासी ऑटो रिक्शा चालक रमेशचन्द्र मल्होत्रा (68) की शिकायत पर सदर बाजार पुलिस ने महेश गार्ड लाइन स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी रणजीत गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज किया। बुजुर्ग रमेशचंद्र रविवार को अवंतिका गैस एजेंसी पुलिस पेट्रोल पंप मरीमाता चौराहे पर गैस भरवाने गए थे। वहां बुजुर्ग ने 96 रुपए की गैस डलवाई। पंपकर्मी को 100 रुपए का नोट दिया और बदले में 4 रुपए मांगे। रुपए मांगने पर पंपकर्मी रणजीत दादागिरी करने लगा। उसने बुजुर्ग को धमकाया, धक्का दिया और गालियां दी। इस दौरान पास ही खड़े एक युवक ने उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। जानकारी मिलने पर रिक्शा चालक संघ के लोग पहुंचे तो पंपकर्मी पहले तो अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था, जब उसे वीडियो दिखाया तो वह शर्मिंदा हुआ। फिर माफी मांगी।

बुजुर्ग से मिलकर फिर से पंपकर्मी ने मांगी माफी।
मंगलवार सुबह फिर से एक वीडियो आया सामने
पेट्रोल पंप कर्मचारी रणजीत चिल्लर के कारण कुछ विवाद हुआ था। इस कारण मैंने बाबूजी को कुछ ऐसे शब्द बोल दिए थे, जो सही नहीं थे। इनके साथ क्या मुझे ऐसी हरकत किसी दुश्मन के साथ भी नहीं करनी चाहिए थे। वो तो बाबूजी का बड़प्पन है कि उन्होंने समझाया और मुझे माफ कर दिया। मुझसे जो गलती हुई है, उसके लिए शर्मिंदा हूंं। मैं तो यही कहना चाहूंगी कि अपने क्रोध को आप बचाकर रखें, ऐसा ना हो कि आपका क्रोध आपका नुकसान कर दे। मैं बाबूजी से क्षमा चाहता हूं। मैं यह कहता हूं कि यह होना बहुत जरूरी था, इस गलती से मैंने बहुत कुछ सीखा है। हमें बड़ों का अपमान नहीं आदर करना चाहिए। बुजुर्ग ने कहा कि मैंने तो बच्चा समझकर पहले ही माफ कर दिया था। मैं नहीं चाहता था कि आपका भविष्य खराब हो।