Video Fact Check: यूपी नहीं, एमपी के भिंड में टोल प्लाजा पर मैनेजर ने कार ड्राइवर को पढ़ाया ‘कानून का पाठ’

Video Fact Check: यूपी नहीं, एमपी के भिंड में टोल प्लाजा पर मैनेजर ने कार ड्राइवर को पढ़ाया ‘कानून का पाठ’


Viral Video: टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ जज की बहस का वीडियो दरअसल भिंड का है, जो पहले यूपी के बरेली का बताया गया था.

Viral Fact Check: टोल प्लाजा पर वाहन चालक और टोल कर्मचारी के विवाद का वीडियो मध्य प्रदेश के भिंड में स्थित बरही टोल का है. वीडियो में इसे जज बताया गया है, जबकि हकीकत में वह ADGC यानी एडिशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसिल है. आप भी देखें…

भिंड. कुछ दिन पहले टोल प्लाजा पर रोड टैक्स न देने को लेकर एक जज और टोलकर्मी के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में टोल प्लाजा का मैनेजर एक वाहन चालक को कानून बताते हुए नसीहतें दे रहा है. इस वीडियो के बारे में बताया गया कि यह उत्तर प्रदेश के बरेली का है. लेकिन पड़ताल के दौरान पता चला कि यह वीडियो दरअसल, मध्य प्रदेश के भिंड में स्थित बरही टोल का है. साथ ही वीडियो ताजा नहीं, बल्कि पिछले साल सितंबर का है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बरही टोल का डिप्टी मैनेजर सर्वेश शर्मा तेज आवाज में एक वाहन चालक को टोल एक्ट की जानकारी दे रहा है. टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन लगी है. सबसे आगे में खड़ी एक कार के पास डिप्टी मैनेजर की आवाजें सुनाई दे रही हैं. यह वाकया भिंड के बरही टोल प्लाजा का है, वह भी नया नहीं, बल्कि इस घटना के अब करीबन 6 महीने बीत चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जज और टोलकर्मी के बीच हुई बहस का बताकर वायरल किया जा रहा है, जबकि हकीकत में वाहन चालक जज नहीं है. दरअसल, वीडियो में दिख रहा कार का ड्राइवर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसिल यानी ADGC है. लेकिन सोशल मीडिया पर उसे ‘जज’ बताकर लोग वीडियो को वायरल कर रहे हैं.

बरही टोल प्लाजा पर उस समय तैनात रहा डिप्टी मैनजर सर्वेश शर्मा इन दिनों बरेठा टोल पर ड्यूटी बजा रहा है. न्यूज 18 की टीम ने जब सर्वेश शर्मा से इस वायरल वीडियो की बाबत जानकारी लेनी चाही, तो उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. तमाम कोशिशों के बाद भी सर्वेश ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में कोई बात नहीं की.

गौरतलब है कि टोल प्लाजा पर वाहन चालकों और टोलकर्मी के बीच विवाद का यह पहला वीडियो नहीं है. इसके पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में टोल प्लाजा पर विवाद की खबरें आती रही हैं. कई बार तो विवाद बढ़ जाने पर गोली चलने तक की खबरें आई हैं. जहां तक बरही टोल प्लाजा पर डिप्टी मैनेजर सर्वेश शर्मा की वाहन चालक से बहस की बात है, तो सर्वेश के साथ भी यह पहला वाकया नहीं है. इसके पहले उसका एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह आर्मी के जवान को टोल टैक्स कानून का पाठ पढ़ाता नजर आया था.








Source link