- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Coronavirus Cases 17 March Update | Active Patients Increased By Six Times With In Month In Madhya Pradesh Indore City
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यह लापरवाही पड़ रही भारी, लगातार संक्रमित बढ़ने के बाद भी लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में बिना मास्क घूम रहे। (दृश्य राजबाड़ा क्षेत्र का)
इंदौर में नए संक्रमित में देर रात थोड़ी कमी तो आई, लेकिन इतनी नहीं कि आंकड़ा 200 से नीचे आए। 232 नए संक्रमितों के मिलने के साथ ही एक मरीज की जान भी गई है। 213 मरीजों के मंगलवार को घर लौटने के बाद भी एक्टिव मरीजों की संख्या 1770 तक पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों का यह आंकड़ा पूरे प्रदेश का अकेले एक तिहाई है, इंदौर के बाद भोपाल का नाम है, जहां पर 1066 मरीज हैं।
पूरे प्रदेश की बात करें तो यह आंकड़ा 5286 है। इदौर में करीब 30 दिन पहले 12 फरवरी को एक्टिव मरीज सबसे कम 280 ही बचे थे, लेकिन इसके बाद इसमें फिर तेजी से इजाफा हुआ और यह छह गुना से अधिक हो गया है। सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 16 सितंबर 2020 में 5299 और फिर अगली लहर में नौ दिसंबर 2020 को 5168 तक पहुंच गए थे। वहीं, मप्र की बात करें तो 15 फरवरी को केवल 1847 एक्टिव मरीज पूरे प्रदेश में बचे थे, लेकिन अब एक माह में यह संख्या 5024 हो गई है।
पिछले 11 दिनों में 10 मौतें
शहर में पिछले 11 दिनों में 10वीं बार एक और मरीज की जान गई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 944 तक पहुंच गई है। प्रदेश में यह संख्या 3892 है। इंदौर में देर रात आई 2817 टेस्ट रिपोर्ट में 2459 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 232 पाॅजिटिव और 76 की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव रही। अब तक जिले में कुल 8 लाख 72 हजार 5 टेस्ट हो चुके हैं। इनमें मिले 62 हजार 907 संक्रमितों में से 60 हजार 193 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
पॉश और मध्यमवर्गीय इलाकों से आ रहे मरीज
शहर के पॉश व मध्यमवर्गीय इलाकों में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। परिवार के कई सदस्य एक साथ पॉजिटिव आ रहे हैं। यही वजह है कि एक कॉलोनी में एक साथ 4 या 5 मरीज मिलते हैं। बुधवार को सुदामा नगर, सांई कृपा कॉलोनी में 8-8 संक्रमित मिले। इसके एक दिन पहले रतलाम कोठी में एक साथ 10 मरीज मिले थे। इसमें बताया जाता है कि कुछ लोग एक ही इमारत के हैं। अभी सबसे ज्यादा मरीज सुदामा नगर, सुखलिया, तिलक नगर और नंदानगर में ही मिल रहे हैं और इन्हें प्रशासन ने हॉट स्पॉट घोषित किया है।
इन क्षेत्रों में मिले कोरोना संक्रमित
सुदामा नगर, सांई कृपा कॉलोनी में 8-8, विजय नगर में 6, सांईनाथ कॉलोनी, ट्रेजर फैंटैसी, भंवरकुआं और प्लेटेनियम पैराडाइश निपानिया में 5-5, नंदा नगर, उषा नगर एक्टेंशन, मेघदूत नगर, सकेत नगर, तिरुपति नगर और प्रीमियम पार्क सांवेर रोड में 4-4, खजराना, सेंट्रल जेल, गुमास्ता नगर, मूसाखेड़ी, स्कीम नंबर -71, लोकमान्य नगर, गीता नगर, प्रगतिनगर, सूर्य देव नगर, दातोदा गांव, राजेंद्र नगर, श्री कृष्णा पैराडाइज राउ और जगदीश इंक्लेव में 3-3 मरीज मिले हैं। इसके अलावा 17 जगहों पर दो-दो मरीज सामने आए हैं। कुल 124 एरिया में 79 क्षेत्रों में एक-एक मरीज मिले हैं।