- Hindi News
- Sports
- Indian Three Shuttlers Test Negative In Retests, Cleared To Take Part In All England Championships
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बर्मिंघम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सायना नेहवाल बुधवार से ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। वे 2015 में उपविजेता रहीं थीं। (फाइल फोटो)
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कोरोना जांच में घपला को लेकर विवाद हुआ था। पहले टेस्ट में भारत के 3 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद भारतीय टीम ने इसका विरोध किया था। BWF ने दोबारा जांच किया, तो तीनों खिलाड़ी निगेटिव मिले।
अब उन्हें खेलने की इजाजत दे दी गई है। इनमें एचएस प्रणय, समीर वर्मा, प्रणव जेरी चोपड़ा और एक स्टाफ शामिल हैं। साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने भी टूर्नामेंट को लेकर व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।
कोच मैथियास बोले- हम ऑल इंग्लैंड के लिए तैयार
तीन खिलाड़ी के पॉजिटिव आने और कुछ खिलाड़ियों के रिपोर्ट नहीं आने की वजह से BWF ने उन्हें प्रैक्टिस करने से मना कर दिया था। सभी के रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डबल्स कोच मैथियास बोए ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि टीम में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। हम ऑल इंग्लैंड के लिए तैयार हैं।
BWF ने शिकायत पर सभी की रिपोर्ट की दोबारा जांच की
बैडमिंटन इंग्लैंड और BWF ने भी एक मेल में जानकारी देते हुए कहा कि सारे इन्वेस्टिगेशन और टेस्टिंग के बाद सभी खिलाड़ियों को उनके ड्रॉ में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट में भारत समेत कई देशों के खिलाड़ियों ने गलत कोरोना रिपोर्ट की शिकायत की थी। इसके बाद लैबोरेटरी प्रोसेस और टेस्टिंग को इन्वेस्टिगेट किया गया।
BWF and Badminton England can confirm that a significant number of COVID-19 tests conducted for participating teams at the @YonexAllEngland
were deemed ‘inconclusive’ and as a result, the samples will be rerun at a local private laboratory.https://t.co/8AeM7pq1Kl— BWF (@bwfmedia) March 16, 2021
साइना और पी. कश्यप ने व्यवस्था को लेकर किए सवाल
इससे पहले साइना और उनके पति पी. कश्यप ने सवाल उठाए थे। कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट कश्यप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने शिकायत कर कहा था कि 36 घंटे से कोरोना रिपोर्ट नहीं बताया गया।
न तो प्रैक्टिस, न जिम जा पा रहीं थीं साइना नेहवाल
वहीं साइना ने आरोप लगाया कि वह ट्रेनिंग नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि 30 घंटे हो गए, अगले दिन टूर्नामेंट शुरु होना है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आया। मुझे ट्रेनिंग नहीं करने दी जा रही है और न ही मैं जिम जा सकती हूं।
Ok I have to do this now ! Matches are starting tomorrow at the @YonexAllEngland and still no reports of the Covid test done 30hrs before . No practice , no gym .. for 2 days now . 🤷♀️ @bwfmedia
— Saina Nehwal (@NSaina) March 16, 2021
14 दिन में 5 टेस्ट में सभी निगेटिव, अब पॉजिटिव कैसे?
कोच मैथियास बोए ने कहा था कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी का रिपोर्ट पॉजिटिव आना संभव नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्विस ओपन के बाद से सभी क्वारैंटाइन हैं। 14 दिन पांच बार कोरोना की जांच की गई और सारी रिपोर्ट निगेटिव हैं। ऐसे में अब पॉजिटिव कैसे हो सकते हैं।