कब्जा बचाने खुदकुशी की कोशिश: रतलाम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान युवक ने किया जमकर हंगामा, खुद पर डाला ऑयल; पुलिस ने हिरासत में लिया

कब्जा बचाने खुदकुशी की कोशिश: रतलाम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान युवक ने किया जमकर हंगामा, खुद पर डाला ऑयल; पुलिस ने हिरासत में लिया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • During The Operation To Remove The Encroachment In Ratlam, The Young Man Created A Ruckus, The Police Took Him Into Custody

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पहले भी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर हो चुका है विवाद।

रतलाम में बुधवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। एक युवक अतिक्रमण बचाने के लिए अपने ऊपर ऑयल उड़ेल लिया। पुलिस ने युवक को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

प्रशासन का अमला बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में कार्रवाई करने पहुंचा था। इस दौरान सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को जेसीबी तोड़ने लगी। एक युवक इसका विरोध करने लगा। जब कर्मचारी नहीं माने तो तैश मे आकर आत्महत्या पर उतारू हो गया। उसने खुद पर ऑयल की केन डाल ली और खुद को आग लगाने कि कोशिश करने लगा। इस दौरान उसे बचाने पहुंची पुलिस से उसकी जमकर झूमाझटकी भी हुई।

जमीन विवाद में कुछ दिन पहले भी चली थी लाठियां
बाजना बस स्टैंड के दिनदयाल नगर थाना क्षेत्र के अमृत सागर रोड पर स्थित फलाहारी बाबा आश्रम नजूल की जमीन पर बना है। इसको लेकर विवाद हुआ था, जिसमें लाठियां और पत्थर बरसे थे। यहां एक व्यक्ति को सर पर चोट भी आई थी। फिलहाल इस जमीन को प्रशासन द्वारा नगर निगम को सौंप कर शहर के हित में जमीन का उपयोग किया जाएगा ।

खबरें और भी हैं…



Source link