क्यों विराट और रोहित के बीच नहीं बंटनी चाहिए कप्तानी, वीवीएस लक्ष्मण ने बताया

क्यों विराट और रोहित के बीच नहीं बंटनी चाहिए कप्तानी, वीवीएस लक्ष्मण ने बताया


स्प्लिट कप्तानी को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने दी अपनी राय. (VVS Laxman/Twitter)

विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में करिश्माई कप्तान माना जाता है. लक्ष्मण ने विराट और रोहित के बीच स्प्लिट कप्तानी पर कहा है कि इन दोनों टीम में लीडरशिप जिम्मेदारियों को शेयर नहीं करना चाहिए.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की कप्तानी को लेकर चल रही बहस पर दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा है कि बिखरी हुई कप्तानी टीम इंडिया में काम नहीं कर पाएगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में वनडे और टी20 क्रिकेट के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगे बढ़कर टीम की कप्तानी करते हैं. बहुत से क्रिकेट विशेषज्ञ कप्तानी के मामले में रोहित शर्मा की तारीफ करते हैं. कोहली को तीनों फॉर्मेट में करिश्माई कप्तान माना जाता है. लक्ष्मण ने विराट और रोहित के बीच स्प्लिट कप्तानी पर कहा है कि इन दोनों टीम में लीडरशिप जिम्मेदारियों को शेयर नहीं करना चाहिए.

पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर ने कप्तानी पर चल रही बहस को आगे बढ़ाया है. लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि क्यों दो बार की विश्व चैंपियन टीम इंडिया के लिए विराट कोहली आदर्श कप्तान हैं. उन्होंने कहा, ”मैंने हमेशा कहा है कि जब तक आपका कप्तान कप्तानी का बोझ नहीं महसूस करता, तब तक वह कप्तानी की जिम्मेदारियां का लुत्फ उठाता है. तब तक वह अपना परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं करता. विराट तीनों फॉर्मेट में ऐसे ही कप्तान हैं.”

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की संगीत सेरेमनी का VIDEO Viral, पहली बार ठुमके लगाते दिखे गेंदबाज

कौन है इंग्लैंड का 360 डिग्री शॉट लगाने वाला क्रिकेटर, जिसके मुरीद हैं लक्ष्मण, गंभीर जैसे भारतीय दिग्गजविराट कोहली कोहली की कप्तानी में भारत आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल तक पहुंचा. कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है. लक्ष्मण ने स्प्लिट कप्तानी के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने कहा, ”इंग्लैंड में स्प्लिट कप्तानी काम करती है, क्योंकि जो रूट सीमित ओवर क्रिकेट में नहीं खेलते और ऑयन मोर्गन वनडे में कप्तानी करते हैं, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते. यदि कोई तीनों फॉर्मेट में टॉप परफॉर्मर है तो टीम का एक ही कप्तान होना चाहिए.”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर लक्ष्मण ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया को परिभाषित करने का श्रेय विराट कोहली को दिया. लक्ष्मण ने जोर देकर कहा कि कोहली की कार्यशैली और पेशेवराना रुख पूरी पीढ़ी को प्रेरित करता है. कोहली भाग्यशाली हैं कि उनके पास अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी हैं.








Source link