गाइडलाइन उल्लंघन पर कार्रवाई: उज्जैन में बिना मास्क के मिले 107 लोगों से 21 हजार रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूला

गाइडलाइन उल्लंघन पर कार्रवाई: उज्जैन में बिना मास्क के मिले 107 लोगों से 21 हजार रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिना मास्क वाले लोगों को खुली जेल भेज दिया गया।

प्रदेश समेत जिले में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में मास्क पहनने की अनिवार्यता जारी की गई है। मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई भी की गई है। बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को भी शहर के विभिन्न चौराहों पर चैकिंग के दौरान बगैर मास्क वाले 107 लापरवाह लोग मिले।

अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया, इन लोगाें से 21 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही, 61 लोगों को अस्थाई जेल में बंद रखने की कार्रवाई भी की गई। अपर कलेक्टर चौहान ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। गौरतलब है, तीन दिन में टीमों ने बगैर मास्क वाले 399 लोगों से 79 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला। 192 लोगों को अस्थायी जेल में बंद भी किया है। जुर्माना लगाने के बाद सभी को छोड़ दिया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link