ग्वालियर : महाराजपुरा एयरबेस पर MIG-21 बायसन क्रैश, ग्रुप कैप्टन अशीष गुप्ता शहीद

ग्वालियर : महाराजपुरा एयरबेस पर MIG-21 बायसन क्रैश, ग्रुप कैप्टन अशीष गुप्ता शहीद


एयरफोर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर हादसे की पुष्टि की है.

GWALIOR : मिग 21 बायसन प्लेन क्रैश हादसे पर सीएम शिवराज सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अफसोस ज़ाहिर किया है.उन्होंने ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है.

ग्वालियर.ग्वालियर एयरबेस पर एयर फोर्स (IAF) का MIG-21 बायसन फाइटर प्लेन क्रैश हो गया.इस हादसे में प्लैन उड़ा रहे पायलट ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता नहीं रहे.ये दुर्घटना दोपहर करीब 12 बजे की है.एयरबेस से टेक ऑफ करते ही प्लेन क्रैश हो गया.सीएम शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना पर शोक व्यक्त किया है.इंडियन एयरफोर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हादसे की खबर दी है.

ग्वालियर एयरबेस पर आज दोपहर भीषण हादसा हो गया.एयर फोर्स का MIG-21 बायसन फाइटर प्लेन क्रैश हो गया.इस हादसे में प्लेन उड़ा रहे पायलट कैप्टन आशीष गुप्ता शहीद हो गए.कॉम्बैट ट्रेनिंग मिशन के दौरान टेकऑफ करते समय ये हादसा हुआ.प्लेन में रिफलिंग के बाद तकनीकी दिक्कत के कारण प्लेन क्रैश हो गया.ग्वालियर जिला प्रशासन ने ऑफ दी रिकॉर्ड इस हादसे की पुष्टि की है.

ये हादसा दोपहर 12 बजे उस वक्त हुआ जब पायलट ट्रेनिंग के लिए प्लेन लेकर जा रहे थे.प्लेन में फ्यूल भरने के बाद जैसे ही टेक ऑफ किया उसमें आग लग गयी और देखते ही देखते प्लेन क्रैश कर गया.

देर से हुई पुष्टिये प्लेन हादसा दोपहर में हो गया था लेकिन इसकी पुष्टि होने में वक्त लगा.हादसे के बाद ये खबर आयी कि मिग 21 बायसन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.लेकिन जगह स्पष्ट नहीं हो पा रही थी.सिर्फ ये सूचना थी कि दुर्घटनाग्रस्त फायटर प्लेन ने सेंट्रल इंडिया के किसी एयरबेस से उड़ान भरी थी.बाद में एयरफोर्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से हादसे की पुष्टि की गयी.लेकिन इसमें जगह का ज़िक्र न होकर सेंट्रल इंडिया के एयरबेस का उल्लेख किया गया था.उसके तत्काल बाद दूसरे ट्विट में ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता की शहादत की सूचना दी गयी.हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है.

शिवराज और सिंधिया ने शोक व्यक्त किया
मिग 21 बायसन प्लेन क्रैश हादसे पर सीएम शिवराज सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अफसोस ज़ाहिर किया है.उन्होंने ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है.








Source link