जीत के बाद बटलर ने की अपने कप्‍तान मॉर्गन की जमकर तारीफ, सीमित ओवरों क्रिकेट का अगुआ बताया

जीत के बाद बटलर ने की अपने कप्‍तान मॉर्गन की जमकर तारीफ, सीमित ओवरों क्रिकेट का अगुआ बताया


बटलर ने कहा कि 2018 में मोर्गन का उनसे पारी का आगाज कराने के बाद से उन्हें अपने कप्तान का पूरा समर्थन मिला है. (फोटो-एएफपी)

उप कप्तान जोस बटलर ने कहा कि ऑयन मोर्गन और केविन पीटरसन उनके सीमित ओवरों के क्रिकेट को अलग स्तर पर ले गए.

अहमदाबाद. उपकप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का मानना है कि कप्तान ऑयन मोर्गन सीमित ओवरों के क्रिकेट में ‘अगुआई’ करने वालों में शामिल हैं जो अपने शानदार नेतृत्व कौशल से इंग्लैंड क्रिकेट को अलग स्तर पर ले गए. इंग्लैंड ने मोर्गन की अगुआई में 2019 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप खिताब का देश का 44 साल का इंतजार खत्म किया और मंगलवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले इंग्लैंड के पहले और कुल चौथे खिलाड़ी बने. मोर्गन ने अपने 100वें मैच का जश्न भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में आठ विकेट की जीत के साथ मनाया.

इंग्लैंड के पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के बाद बटलर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से कहा कि वह इंग्लैंड के सीमित ओवरों के क्रिकेटरों के अगुआ हैं. वह हमेशा एक खिलाड़ी रहे हैं जो अन्य से आगे रहे हैं. कप्तान की सराहना जारी रखते हुए बटलर ने कहा कि मोर्गन और केविन पीटरसन उनके सीमित ओवरों के क्रिकेट को अलग स्तर पर ले गए.

दो खिलाड़ियों से लेता हूं सीख

बटलर ने कहा कि मैं सीमित ओवरों की टीम में हमेशा इन दो खिलाड़ियों से सीख लेता हूं. ऐसे खिलाड़ी जो कुछ अलग कर सकते हैं, खेल को आगे ले जा सकते हैं और बाकियों से आगे नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि वह अगुआ है और सभी को उसके साथ खेलना पसंद है. उन्‍होंने जो माहौल तैयार किया है. इस समय हमारे पास जो समूह है उसमें साथ खेलना शानदार है. काफी अच्छी टीम के रूप में वह कुछ अन्य के साथ मिलकर हमें आगे ले जाता है.यह भी पढ़ें : 

Ind vs Eng: विराट कोहली ने बीच मैदान पर खोया आपा, शार्दुल ठाकुर पर निकला गुस्‍सा, देखें Video

क्रिकेट के मैदान पर हैरतअंगेज कारनामा, महज 4 गेंद में वनडे मैच जीत गई टीम

पहले फिनिशर की भूमिका निभाने वाले बटलर ने कहा कि 2018 में मोर्गन का उनसे पारी का आगाज कराने के बाद से उन्हें अपने कप्तान का पूरा समर्थन मिला है. तीसरे टी20 में नाबाद 83 रन की मैच विजेता जारी खेलने वाले बटलर ने कहा कि अब मुझे मोर्गन का पूरा समर्थन हासिल है, जिससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है और मुझे लगता है कि हमेशा की तरह मैंने आज इस भूमिका का काफी लुत्फ उठाया.








Source link