डांस पर बवाल: भोपाल के नेशनल हेल्थ मिशन में महिला कर्मचारियों के डांस का वीडियो वायरल; नियमों की उड़ी धज्जियां, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

डांस पर बवाल: भोपाल के नेशनल हेल्थ मिशन में महिला कर्मचारियों के डांस का वीडियो वायरल; नियमों की उड़ी धज्जियां, अधिकारियों ने साधी चुप्पी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Video Of Dance Of Women Employees Of Bhopal National Health Mission Goes Viral

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस तरह डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।

  • वीडियो दो दिन पुराना बताया जाता है

भोपाल के लिंक रोड नंबर-3 स्थित नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के ऑफिस में महिला कर्मचारियों के डांस करता हुआ वीडियो वारयल हो रहा है। तीन वीडियो में महिला कर्मचारी डांस करने के दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए और न ही किसी ने मास्क की पहना हुआ था।

यह पूरा ड्रामा ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल का बताया जाता है। हालांकि जब NHM की MD छवि भारद्वाज से संपर्क किया, तो उन्होंने न तो फोन रिसीव किया और न ही SMS का जवाब दिया। हालांकि भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में छवि भारद्वाज भी बैठी नजर आती हैं। काफी कोशिश के बाद भी पता नहीं चल पाया कि आखिर कर्मचारी डांस क्यों कर रहे थे।

सभी ने मोबाइल फोन पर वीडियो बनाया

कर्मचारियों के डांस करते हुए वीडियो वहां मौजूद अधिकांश कर्मचारियों ने अपने मोबाइल फोन से बनाया। इस दौरान महिला कर्मचारी भारतीय फिल्मों के गानों पर डांस करती रहीं।

खबरें और भी हैं…



Source link