तमंचे पर डिस्को: बेखौफ युवक, हाथ में कट्‌टा लेकर खुलेआम गोलियां चलाते हुए सड़क पर नाचता रहा, कहीं नहीं दिखी पुलिस

तमंचे पर डिस्को: बेखौफ युवक, हाथ में कट्‌टा लेकर खुलेआम गोलियां चलाते हुए सड़क पर नाचता रहा, कहीं नहीं दिखी पुलिस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • A Fearless Young Man, Carrying A Gun In His Hand And Openly Danced On The Street, The Police Could Not Be Seen Anywhere.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सड़क पर कट्‌टा लहराते हुए युवक फायर कर रहा है, पास ही लड़किया और बच्चे डांस रहे हैं

  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • किसी बाबुल शर्मा उर्फ दादा के नाम से बनी ID से वीडियो हुआ वायरल
  • पड़ाव थानाक्षेत्र स्थित तानसेन नगर का है वीडियो

मंगलवार शाम से एक वीडियो शहर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक बेखौफ हाथ में कट्‌टा लेकर खुलेआम सड़क पर गोलियां चलाता हुआ नाच रहा है। पास में कुछ लड़िकयां और बच्चे भी नाच रहे हैं। यह वीडियो मंगलवार शाम को तानसेन नगर के पास का बताया जा रहा है। पर पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस वीडियो को संज्ञान में लेकर पड़ताल में जुट गई है। एसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि पता करवा रहे हैं वीडियो की क्या सच्चाई है।

शहर में खुलेआम फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल करना तो अब आम बात सी हो गई है। कुछ ही मिनट में चर्चित होने के लिए आसामाजिक तत्व खुद फायरिंग का वीडियो बनाकर उसे वायरल करते हैं। जिससे वह जल्द चर्चित हो जाएं। मंगलवार शाम को भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो किसी कार्यक्रम का है। सड़क पर ढोल और ताशों,नगाड़ों के साथ तीन से चार युवक, कुछ लड़कियां नाचते हुए जा रहे हैं। यह बारात तो नहीं लग रही, लेकिन कोई अन्य कार्यक्रम हैं। वीडियो में एक सफेद शर्ट पहने हुए युवक कट्‌टा को लोड करता है और फिर हवा में लहराकर हवाई फायर करता है। इसके बाद फिर कट्‌टा लोड करता है। यहां एक युवक उसे रोकता है। इसके बाद वह कट्‌टा हवा में लहराते हुए नाचता है। यह कार्यक्रम क्या है और गोलियां चलाने के बाद कट्‌टा हाथ में लेकर नाचने वाला कौन है यह अभी पता नहीं चल सका है।

खुलेआम फायरिंग पुलिस को पता भी नहीं

यह वीडियो में दिखने वाली जगह तानसेन नगर जैसी दिख रही है। वीडियो भी वहीं का बताया जा रहा है। यहां ग्वालियर, हजीरा व पड़ाव थाना की सीमाएं लगती हैं। पर खुलेआम फायरिंग और तमंचे पर डिस्को होता रहा और पुलिस कहीं नजर नहीं आई।

बाबुल ने सोशल मीडिया पर किया अपलोड

यह वीडियो एक बाबुल शर्मा उर्फ दादा नाम के युवक ने सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर अपनी ID से अपलोड किया है। अब पुलिस इस बाबुल की भी तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link