Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की 1 अप्रैल से शुरू होने वाली बीकॉम, बीए, बीएससी सेकंड और फाइनल ईयर की ऑफलाइन परीक्षा का विरोध जारी है। मंगलवार को एनएसयूआई ने नालंदा परिसर में ओपन बुक एग्जाम की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सद्बुद्धि यज्ञ किया।
अब तक 8 से 10 अलग-अलग ज्ञापन आ चुके हैं। यूनिवर्सिटी इन्हें बुधवार को शासन के पास भेजेगी। पत्र के जरिए पूछेगी कि वह ऑफलाइन एग्जाम करवाए या ओपन बुक से। दरअसल, जितने भी ज्ञापन आए सभी में कहा गया है कि बढ़ते मामलों के बीच ओपन बुक एग्जाम ही विकल्प है। यूनिवर्सिटी बीकॉम, बीए और बीएससी के 1 लाख 20 हजार छात्रों की एग्जाम लेने जा रही है। कुल 120 सेंटर हैं। हर सेंटर पर सुबह से शाम तक तीन शिफ्ट में औसत एक-एक हजार छात्र बैठेंगे।
छात्रों की नाराजगी यह है कि बढ़ते कोरोना संकट में ऑफलाइन एग्जाम देने हजारों छात्रों को बाहर के जिलों से आना पड़ेगा। ऐसे में उनके संक्रमित होने की आशंका बढ़ेगी। अगर छात्र संक्रमित हुए तो जिम्मेदारी किसकी होगी? परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि हम बुधवार को शासन को सारी स्थिति से अवगत करवाकर नए आदेश का इंतजार करेंगे।