पाकिस्तान की पॉपुलर टॉप-5 कारें, सुजुकी से लेकर टोयोटा तक ये सभी गाड़ियां बिखेर रही जलवा

पाकिस्तान की पॉपुलर टॉप-5 कारें, सुजुकी से लेकर टोयोटा तक ये सभी गाड़ियां बिखेर रही जलवा


टॉप 5 सेलिंग कारें

सुजुकी (Suzuki) जापान की एक प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है जिसके लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है. साथ ही कंपनी भारत के पड़ोसी देशो में भी अच्छा बिजनेस करती है. भारत में कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल हैचबैक से लेकर एसयूवी, एमपीवी हर सेग्मेंट में गाड़ियां मौजूद हैं.

नई दिल्ली: सुजुकी (Suzuki) जापान की एक प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है जिसके लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है. साथ ही कंपनी भारत के पड़ोसी देशो में भी अच्छा बिजनेस करती है. भारत में कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल हैचबैक से लेकर एसयूवी, एमपीवी हर सेग्मेंट में गाड़ियां मौजूद हैं. सुजुकी की alto कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली है और ऐसा ही पडोसी देश पाकिस्तान में भी देखने को मिलता है.

पाकिस्तान में बिकने वाली सुजुकी आल्टो का ये मॉडल भारत में बिकने वाले मॉडल से थोड़ा अलग है. इसके इंजन से लेकर डिज़ाइन तक में बदलाव देखने को मिलता है. किफायती होने के नाते ये कार पाकिस्तान में खूब मशहूर है. हम आपको बताएंगे उन 5 कारों के बारे में जिन्होंने पाकिस्तान में पिछले महीने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. जानते हैं पाकिस्तान में बिकने वाली 5 सबसे बेस्ट कारें.

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती Electric Car Strom R3 लोगों को आई पसंद, इतने यूनिट हुई इसकी बुकिंग

1. सुजुकी Cultus:- पाकिस्तान में भी भारत की तरह सुजुकी की पैसेंजर कार के सेगमेंट की डिमांड बहुत ज्यादा है.पिछले महीने फरवरी में कंपनी ने पाकिस्तान में इस कार के कुल 1,484 यूनिट्स को बाजार में बेचा है. Cultus में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है.पाकिस्तान में इस कार की शुरुआती कीमत 17.80 लाख रुपए है.2. होंडा city और civic :- हौंडा कंपनी जापान में एटलस हौंडा के नाम से जानी जाती है. कंपनी लम्बे समय से पाकिस्तान में अपनी गाड़ियों की बिक्री कर रही है. पाकिस्तान में हौंडा की फोर व्हीलर कैटेगरी में city और civiv सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं.पिछले महीने फरबरी में कंपनी ने इन दोनों कारों की 2,192 यूनिट्स की बिक्री की है.पाकिस्तान में हौंडा civic की शुरुआती कीमत 37.29 लाख रुपए है वहीँ हौंडा city की शुरुआती कीमत 24.49 लाख रुपए है.

3. टोयोटा yaris :- टोयोटा की मशहूर सेडान कार Yaris की मांग पाकिस्तान में भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा है.टोयोटा ने पिछले महीने फरवरी में पाकिस्तान में इसके 2,566 यूनिट्स की बिक्री की थी.पाकिस्तान में इस कार के मॉडल में 1.4 लीटर इंजन दिया गया है.पाकिस्तान में इस कार की शुरुआती कीमत 25.09 लाख रुपए है.

4. मारुती सुजुकी alto:- पाकिस्तान में भारत की तरह ही alto कार काफी मशहूर है. हालाँकि ये भारत में बिकने वाले मॉडल से काफी अलग है.एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर सबकुछ बिल्कुल अलग है और इसका इंजन भारतीय मॉडल की तुलना में छोटा है.पाकिस्तान में कंपनी ने पिछले महीने फरबरी में इस कार की 4,245 यूनिट्स को बेचा था.पाकिस्तान में कंपनी ने इस मॉडल में 660cc की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 39Bhp की पावर और 56Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.पाकिस्तान में इस कार की कीमत 12 लाख रुपए से लेकर 16.33 लाख रुपए तक है.

यह भी पढ़ें: Bajaj, Hero, TVS की इन बाइक की कीमत है ₹ 60 हजार से कम, 90KM का मिलेगा माइलेज

5. टोयोटा corola:- जापान की टोयोटा कंपनी को पाकिस्तान में टोयोटा इंडस के नाम से जाना जाता है.पिछले महीने पाकिस्तान में कंपनी ने इसके 1,177 यूनिट्स को बेचा था.पाकिस्तान में ये कार दो इंजन विकल्प के साथ आती है जिसके 1.6 लीटर वेरिएंट की कीमत 32.19 लाख रुपये से लेकर 33.69 लाख रुपये (एक्स – शोरूम) के बीच है. वहीं इसके 1.8 लीटर वेरिएंट की कीमत 35.49 लाख रुपये (एक्स – शोरूम) है.








Source link