- Hindi News
- Local
- Mp
- Devendra Chaurasia Was Absconding In The Murder Case For Two Years, The Reward Of 30 Thousand Was Announced A Day After The Strict Comments Of The Supreme Court.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दमोहएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार शाम पुलिस और अधिकारी अतिक्रमण हटाने विधायक के घर पहुंचे, तो MLA रामबाई उनके हाथ जोड़ती नजर आईं।
- बुधवार दोपहर 4 बजे पुलिस अधिकारी, आरआई जेसीबी लेकर पहुंचे
दमोह के पथरिया से BSP विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह तक STF बुधवार को पहुंच गई है। हालांकि STF ने गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। गोविंद हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में दो साल से फरार हैं।
4 दिन पहले ही मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाई थी। इसके बाद हरकत में आई सरकार ने STF को गोविंद को पकड़ने का जिम्मा सौंपा था। इसके बाद STF के ADG विपिन माहेश्वरी दमोह पहुंचकर गिरफ्तारी के लिए दिशा-निर्देश दिया था। इधर, बुधवार को विधायक के निवास पर पुलिस और अन्य अधिकारी अतिक्रमण हटाने जेसीबी लेकर पहुंच गए।
मंगलवार को भी STF टीम विधायक रामबाई के सरकारी निवास पर दबिश दी थी, लेकिन वहां न तो विधायक मिलीं और न ही उनके पति। टीम वहां पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ करके रवाना हो गई।
गोविंद की तलाश में लगी थीं टीमें
गोविंद की गिरफ्तारी के लिए दमोह CSP अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में पांच टीमें लगाई गई थीं। टीम दो दिन से विधायक पति की तलाश कर रही थीं। कुछ रिश्तेदारों के यहां पर भी पूछताछ के लिए टीमें गईं थीं। मंगलवार देर शाम IG सागर ने गोविंद पर इनाम की राशि 10 हजार रु. से बढ़ाकर 30 हजार रु. कर दी है।
STF एडीजी कर रहे निगरानी
सुप्रीम कोर्ट में सरकार की किरकिरी के बाद पूरे मामले की जांच STF एडीजी विपिन माहेश्वरी कर रहे हैं। वह जांच के लिए मंगलवार देर शाम भोपाल से हटा पहुंचे। यहां उन्होंने रेस्ट हाउस में अधिकारियों से बात की। एडीजी करीब 40 मिनट तक हटा में रुके। इसके बाद दमोह चले गए।
हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज की सुरक्षा बढ़ाई
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस हत्याकांड केस की सुनवाई कर रहे हटा के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की सुरक्षा बढ़ाई गई है। उनकी सुरक्षा में पीएसओ तैनात किए गए हैं।
इधर, विधायक निवास पर पहुंची फोर्स

पुलिस विधायक निवास पर जेसीबी के साथ पहुंची है।
दूसरी ओर, विधायक रामबाई के निवास पर दोपहर करीब 4 बजे पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, आरआई और पटवारी फोर्स के साथ पहुंच गए। यहां अतिक्रमण हटाने की तैयारी है। पुलिस पूरे दल-बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंची है।