भारत दौरे पर इंग्लैंड के 2 कप्तानों की सेंचुरी: मोर्गन 100 टी-20 खेलने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने, रूट ने भी चेन्नई में खेला था 100वां टेस्ट; दोनों को जीत मिली

भारत दौरे पर इंग्लैंड के 2 कप्तानों की सेंचुरी: मोर्गन 100 टी-20 खेलने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने, रूट ने भी चेन्नई में खेला था 100वां टेस्ट; दोनों को जीत मिली


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Eoin Morgan Became The First England Player To Play 100 T20s, Joe Root Also Played The 100th Test In Chennai; Both Won In Their Respective Matches

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अहमदाबाद8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में इयोन मोर्गन ने अपने करियर का 100वां टी-20 खेला। वे ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने।

इंग्लैंड के भारत दौरे पर 2 कप्तानों ने अलग-अलग फॉर्मेट में मैचों की सेंचुरी लगाई। भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में इयोन मोर्गन ने अपने करियर का 100वां टी-20 खेला। वे ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने। वहीं, इंग्लिश टेस्ट कप्तान जो रूट ने भी इसी दौरे पर चेन्नई में अपना 100वां टेस्ट खेला था। दोनों को उनके 100वें मैच में जीत मिली।

मोर्गन ओवरऑल 100 टी-20 खेलने वाले चौथे खिलाड़ी
34 साल के मोर्गन 100 टी-20 इंटरनेशनल में खेलने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक, भारत के रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर 100+ मैच खेल चुके हैं।

मोर्गन ने टी-20 फॉर्मेट में 30.34 के औसत से 2306 रन बनाए
टीम ने इस खास मौके पर उन्हें जीत का तोहफा भी दिया। तीसरे टी-20 में इंग्लिश टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। मोर्गन ने अब तक टी-20 फॉर्मेट में 30.34 के औसत से 2306 रन बनाए हैं। इसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड फिलहाल 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे है।

रूट 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी
रूट भी इसी दौरे पर 5 फरवरी को अपने 100वें टेस्ट में उतरे थे। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रन से हराया था। इस टेस्ट में रूट ने कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वे 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए।

रूट ने भारत के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर भी बनाया
रूट ने इस टेस्ट में 218 रन की पारी खेली, जो कि भारत के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर भी है। इससे पहले भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 154 रन नॉटआउट था। वे भारतीय जमीन पर पिछले 10 साल में दोहरा शतक जमाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए। इससे पहले नवंबर, 2010 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने हैदराबाद टेस्ट में 225 रनों की पारी खेली थी।

रूट ने 20 शतक लगाए, उनका बेस्ट स्कोर 254 रन का
इंग्लैंड ने इस दौरे पर 4 टेस्ट खेले और उन्हें सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। रूट ने अब तक 103 टेस्ट में 49.24 की औसत से 8617 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 शतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 254 रन का है।

खबरें और भी हैं…



Source link