मोर्गन व्हाइट बॉल में इंग्लैंड के बेस्ट कैप्टन: इंग्लिश विकेटकीपर बटलर बोले- पीटरसन और मोर्गन ने इंग्लिश टीम को सफलता की अलग ऊंचाइयों पर पहुंचाया

मोर्गन व्हाइट बॉल में इंग्लैंड के बेस्ट कैप्टन: इंग्लिश विकेटकीपर बटलर बोले- पीटरसन और मोर्गन ने इंग्लिश टीम को सफलता की अलग ऊंचाइयों पर पहुंचाया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अहमदाबाद29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (दाएं) ने कप्तान इयोन मोर्गन (बाएं) की तारीफ की है। (फाइल फोटो)

इंग्लैंड को तीसरे टी-20 में जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कप्तान इयोन मोर्गन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मोर्गन व्हाइट बॉल में इंग्लैंड के बेस्ट कैप्टन हैं। उन्होंने और केविन पीटरसन ने इंग्लिश टीम को सफलता की अलग ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। मेरे दिल में इन दोनों के लिए काफी सम्मान है।

लीडरशिप के लिए ही बने हैं इयोन मोर्गन
बटलर ने कहा कि मोर्गन के पास लीडरशिप के सभी गुण हैं। वे इंग्लैंड के लिए हमेशा कुछ अलग करने का सोचते हैं। मेरे लिए उनके साथ करियर की शुरुआत करना शानदार रहा। वे हमारी टीम को ऐसे लेवल पर ले गए, जहां टीम पहले कभी नहीं पहुंची। उन्होंने यह बेहद आसानी से किया है।

मोर्गन ने टीम के अंदर अच्छा माहौल तैयार किया
बटलर ने कहा कि सभी उनके साथ खेलने को लेकर एंजॉय करते हैं। उन्होंने टीम के अंदर ऐसा माहौल तैयार किया है, जिससे खेलने में काफी मजा आता है। वे सभी खिलाड़ियों को एक जैसा ट्रीट करते हैं। वह खुद के बारे में नहीं सोचते। 100 मैच खेलना वाकई तारीफ के काबिल है।

मोर्गन ने बटलर को खुलकर खेलने की छूट दी
बटलर 2018 से पहले 5वें-6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे। इसके बाद 2018 में मोर्गन ने उन्हें प्रमोट कर ओपनिंग के लिए भेजा। बटलर ने कहा कि उन्हें मोर्गन ने खुलकर खेलने की छूट दी है। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला है। मैंने तीसरे टी-20 में अपनी इनिंग्स को एंजॉय किया।

मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता
मोर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड का 44 साल का वर्ल्ड कप सूखा 2019 में खत्म हुआ था। टीम ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। वे मंगलवार को तीसरे टी-20 में 100 मैच खेलने वाले पहले इंग्लिश प्लेयर बने।

इंग्लैंड ने भारत पर टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त ली
इस मैच में बटलर ने नाबाद 83 रन की पारी खेली थी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने भारत पर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। दोनों के बीच चौथा मैच गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link