- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Police Arrested The Girl From Outside The Platform Number Three Of Madan Mahal Station, Mumbai Express Was Going To Patna
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हवाला का 20 लाख रुपए मदनमहल स्टेशन के बाहर से क्राइम ब्रांच और मदनमहल पुलिस ने नंदनी नाम की युवती से जब्त किए।
- हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी के भतीजे बापू गोस्वामी का है पैसा
- करमचंद चौक के पास बापू गोस्वामी की मोबाइल एसेसरीज की है दुकान
मदनमहल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 03 के बाहर क्राइम ब्रांच और थाने की पुलिस ने 20 लाख रुपए मुंबई ले जा रही युवती को पकड़ा है। ये रकम चर्चित हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी के भतीजे बापू गोस्वामी का है। बापू की करमचंद चौक में मोबाइल एसेसरीज की दुकान है। मदनमहल पुलिस ने हवाला की रकम जब्त होने की सूचना आयकर विभाग को दे दी है। आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पूछताछ करने पहुंची थी।
क्राइम ब्रांच और मदनमहल पुलिस को उक्त युवती के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। टीम ने बुधवार शाम 6.15 बजे युवती की मदनमहल स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर तीन के बाहर से पकड़ लिया। युवती की पहचान शीतला माई सरकारी कुआं घमापुर निवासी नंदनी उर्फ चंचल केशरवानी (20) के रूप में हुई है।
उसके पिट्ठू बैग की तलाशी में दो-दो हजार की चार गड्डियां और 500-500 की 24 गड्डियां जब्त हुईं। उसके पास से जनता एक्सप्रेस के कोच नंबर चार में 35 नंबर सीट का आरक्षण टिकट भी मिला। उसकी ट्रेन दोपहर 3.20 थी, जो छूट गई। रास्ते के खर्च के तौर पर 800 रुपए भी पुलिस ने जब्त किए। वहीं, उसका मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है।
बाबू गोस्वामी का निकला ये पैसा
मुस्कान केशरवानी ने बताया, वह करमचंद चौक में बाबू गोस्वामी के मोबाइल एसेसरीज की दुकान में 10 हजार रुपए वेतन पर नौकरी करती है। उक्त रकम बाबू गोस्वामी ने ही उसे मुंबई पहुंचाने के लिए दिए थे। टिकट और रास्ते का खर्च भी उसी ने दिया था। बाबू को भी मदनमहल पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पीले कपड़े में हवाला कैरियर युवती नंदनी केशरवानी से 20 लाख रुपए जब्त हुए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में बाबू ने बताया कि मुंबई में सिटी सेंटर मार्केट से मोबाइल एसेसरीज का कारोबार होता है। यहां कई दुकानदारों का ये पैसा कलेक्ट कर वह भेज रहा था। टैक्स बचाने के लिए वह हवाला के जरिए नकद भुगतान करता है। इसके पूर्व भी चार बार मुस्कान पैसे लेकर मुंबई जा चुकी है।
मुख्य रेलवे स्टेशन पर सख्ती के बाद हवाला कारोबारियों ने बदला पैंतरा
मुख्य रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा लगातार हवाला की रकम पकड़े जाने के बाद कारोबारियों ने ये पैंतरा बदला। नंदनी को मदनमहल स्टेशन से ट्रेन में बैठना था। पर ट्रेन छूट जाने की वजह से युवती मुंबई नहीं निकल पाई और क्राइम ब्रांच काे उसके बारे में सूचना लग गई। बाबू गोस्वामी चर्चित हवाला कारोबार पंजू गोस्वामी का सगा भतीजा है।
उसकी मोबाइल एसेसरीज की दुकान भी पंजू गोस्वामी के खिलौने की दुकान के सामने है। पंजू गोस्वामी का पैसा कई बार पकड़े जाने के बाद से भतीजा इस कारोबार को संभाल रहा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो पंजू ही भतीजे को आगे कर हवाला कारोबार संचालित कर रहा है। हालांकि पूछताछ में बाबू गाेस्वामी ने पंजू गोस्वामी से इसका कोई संबंध न होने की बात कही है।
मुस्कान की बहन है नंदनी
क्राइम ब्रांच और मदनमहल पुलिस की गिरफ्त में आई नंदनी केशरवानी पूर्व में आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार हाे चुकी मुस्कान केशरवानी की बहन लगती है। वह पंजू गोस्वामी के खिलौने की दुकान में काम करती है। मदनमहल टीआई नीरज वर्मा के मुताबिक 102 सीआरपीसी के तहत रकम जब्त करते हुए आयकर विभाग को अवगत करा दिया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग ही करेगी। इस खुलासे में एएसआई धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र कसाना, दीपक तिवारी, ब्रम्हप्रकाश मिश्रा, आरक्षक बीरबल की भूमिका रही।
बड़े त्योहार और उत्सव के समय ट्रेनों के जरिए हवाला का कारोबार तेज
त्यौहार के समय हवाला कारोबार तेज हो जाता है। इससे पूर्व दशहरा, ईद, दीपावली और क्रिसमस के समय भी हवाला का पैसा मुख्य रेलवे स्टेशन पर पकड़ा जा चुका है। अब होली का त्यौहार आने से पहले एक बार फिर 20 लाख रुपए हवाला का पकड़ा गया। जबलपुर से मुंबई और कोलकाता के बीच सबसे अधिक हवाला के जरिए लेन-देन किया जा रहा है।
जबलपुर में कब-कब पकड़ा गई हवाला की रकम
- 14 जून 2019 : जीआरपी ने गुजरात के दो कारोबारी पत्थूजी और संजय कुमार दवे को जबलपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन में 21.11 लाख रुपए के साथ पकड़ा था।
- 02 अक्टूबर, 2020 : जीआरपी ने पाटलिपुत्र से मुंबई जाने वाली ट्रेन से सराफा कर्मी थानाराम चौधरी के पास से 1.27 करोड़ रुपए और 6 किलो चांदी के साथ पकड़ा था।
- 24 अक्टूबर, 2020 : जीआरपी ने गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे रामपुर दुर्गा नगर निवासी दीपक विश्वकर्मा को 4.50 लाख रुपए के साथ पकड़ा था। दिल्ली में किसी कमलेश को पैसे देने थे।
- 25 अक्टूबर, 2020 : जीआरपी ने महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे अशोक कुमार से 1 करोड़ रुपए जब्त किए।
- 29 नवंबर, 2020 : आरपीएफ ने महानगरी एक्सप्रेस से जाने के लिए आयी युवती मुस्कान से 50 लाख रुपए जब्त किए।
- 9 दिसंबर, 2020 : आरपीएफ ने गरीब रथ से मुंबई जाने वाले असलम से 25 लाख रुपए जप्त किए।
- 18 दिसंबर, 2020 : आरपीएफ ने हावड़ा-मुंबई मेल से आए बिहार निवासी युवक के कब्जे से 22 किग्रा चांदी जब्त की।
- 24 दिसंबर, 2020 : जीआरपी ने मुंबई-हावड़ा मेल के समय पर मिलौनीगंज निवासी वीरेन्द्र चौबे को 35 लाख 60 हजार रुपए नकदी के साथ पकड़ा। न्यू इयर
- 10 मार्च, 2021 : आरपीएफ ने हावड़ा-मुंबई मेल से जाने के लिए आए कांचघर हाउसिंग बोर्ड निवासी 46 वर्षीय अनिल सोनी को 11 लाख रुपए के साथ पकड़ा।
- 31 अगस्त 2018 : एसटीएफ ने लालमाटी निवासी सुरेद्र, सोनू मनवानी व अमित शर्मा से 35 लाख रुपए।
- 15 नवंबर, 2018 : आयकर विभाग ने करमचंद चौक में पंचू गोस्वामी की दुकान से 65 लाख रुपए।
- 5 जनवरी, 2019 : विजय नगर में रीतेश कुमार के घर पर छापेमारी में 50 लाख रुपए।
- 3 अप्रैल, 2019 : शांतिनगर निवासी खूबचंद लालवानी के घर से 1 करोड़ रुपए।