- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli Support To KL Rahul Performance Hardik Pandya India Vs England T20 Series Updates
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अहमदाबाद6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के ओपनर प्लेयर लोकेश राहुल का टी-20 में खराब फॉर्म जारी है। पिछले 4 मैच में उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया और तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं। इसके बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनका सपोर्ट किया है। कोहली ने उन्हें चैम्पियन प्लेयर बताते हुए कहा कि वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते रहेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टी-20 की सीरीज के पहले मैच में राहुल ने एक ही रन बनाया था। इसके बाद वे लगातार दो मैच में खाता भी नहीं खोल सके हैं। इसको लेकर क्रिकेट जगत में उनकी जमकर आलोचना हो रही है। मौजूदा सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टी-20 में भी राहुल जीरो पर आउट हुए थे।
राहुल टीम इंडिया के बेस्ट प्लेयर
इंग्लैंड ने मंगलवार को भारतीय टीम को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले के बाद कप्तान कोहली ने कहा, ‘वह (लोकेश राहुल) चैम्पियन प्लेयर है। वह हमारे उन बेस्ट प्लेयर्स में से एक है, जो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हैं। इस फॉर्मेट (टी-20) में 5-6 बॉल ही अहम होती हैं।’

इंग्लिश बॉलर्स ने रफ्तार के साथ सही लाइन पर बॉलिंग की: कोहली
कोहली ने तीसरे टी-20 में 46 बॉल पर 77 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने कहा कि नई बॉल से बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रफ्तार के साथ सही लाइन पर बॉलिंग की। उनकी लेंथ भी अच्छी थी। इस कारण वे ज्यादा सफल रहे। हमें एक और अच्छी पार्टनरशिप की जरूरत थी। यदि ऐसा होता तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते थे।
हार्दिक पंड्या को बॉलिंग में बड़ी जिम्मेदारी देना चाह रहे
फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी सीरीज में खास नहीं कर सके हैं। उन्होंने 3 मैच की 2 पारियों में सिर्फ 36 रन बनाए। सीरीज के 3 टी-20 में उन्होंने 9 ओवर बॉलिंग की, जिसमें उन्होंने 68 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। इसको लेकर कोहली ने कहा कि हम गेंदबाजी के साथ पंड्या को एक और बड़ी जिम्मेदारी देना चाह रहे हैं। बल्लेबाजी में वह जो धमाल कर सकता है, उसे भी हम सभी जानते हैं।
टी-20 सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही 5 टी-20 की सीरीज में इंग्लैंड टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली है। चौथा मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था। दूसरा मुकाबला इंडिया टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। तीसरा मैच मंगलवार को हुआ, जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली।
सीरीज में राहुल से ज्यादा रन सुंदर और अक्षर ने बनाए
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में लोकेश राहुल से ज्यादा रन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने बनाए। सुंदर को एक ही पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने नाबाद 3 रन बनाए। वहीं, अक्षर ने भी एक ही मैच खेला और उसमें 7 रन बनाए।
राहुल टी-20 में 2 शतक लगा चुके
राहुल ने अब तक 48 इंटरनेशनल टी-20 खेले, जिसमें 40.60 की औसत से 1543 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 110 रन का है। राहुल ने अब तक 12 फिफ्टी लगाई हैं। उनके नाम 63 छक्के और 136 चौके दर्ज हैं।