- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Unhappy With Not Getting Married, The Son Had Drunk A Profanity Before; Father Scolded And Stabbed To Death
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पिता गिरधारी साहू (बाएं) व आरोपी विमलेश साहू (दाएं)। फाइल फोटो
- बिजली कंपनी के रेस्ट हाउस नई मकनोरिया के पास की वारदात
- आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
नई मकनोरिया क्षेत्र में शादी नहीं कराने से खफा बेटे ने अपने ही पिता की लट्ठ मारकर हत्या कर दी। वारदात सामने आते ही मकनोरिया थाना पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। घटना मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 2.30 बजे से 3 बजे के बीच की है।
गिरधारी साहू (70) नई मकरोनिया स्थित बिजली कंपनी रेस्ट हाउस के पास घर में रात को खाना खाकर सो गए। इसी बीच, रात करीब 2.30 बजे बड़ा बेटा विमलेश (30) नशे में धुत होकर घर पहुंचा। विमलेश ने पिता से गाली-गलौज शुरू कर दी। पिता ने डांटा, तो आरोपी ने लट्ठ उठाकर पिता के पैरों पर दे मारा, जिससे वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद आरोपी बेटे ने सिर पर लट्ठ से वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से गिरधारी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनाक्रम देख गिरधारी के छोटे बेटे संतोष साहू ने मकनोरिया थाने पहुंचकर मामले की सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। वहीं, वारदात स्थल से एफएसएल टीम ने वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे विमलेश को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात स्थल पर पड़े शव की जांच करती ई एफएसएल टीम।
छोटे बेटे की करा दी शादी
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी विमलेश नशा करता था। इसके चलते पिता ने उसकी शादी नहीं कराई, लेकिन इसी बीच छोटे बेटे की शादी करा दी। तभी से आरोपी विमलेश पिता से खफा रहने लगा था।आए दिन नशे की हालत में घर आकर विवाद करता था। इसी विवाद के चलते मंगलवार रात आरोपी बेटे ने लट्ठ मारकर पिता की हत्या कर दी।