- Hindi News
- Local
- Mp
- Former Minister Said SP Manoj Singh Had Caught Rahul Gandhi In Mandsaur, Now Catch The Owners Of Sand Mining Company And Show It
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रॉकी हत्याकांड में रेत कंपनी के मालिकों को सह आरोपी बनाए जाने की मांग की गई।
- रॉकी हत्याकांड: मेहगांव में एसडीओपी कार्यालय का किया घेराव, रेत उत्खनन कंपनी के मालिकों पर मामला दर्ज करने की रखी मांग
भिंड के अमायन में रेत की रॉयल्टी विवाद में युवक रॉकी गुर्जर की हत्या के विरोध लोगों ने प्रदर्शन किया। बुधवार को मेहगांव में एसडीओपी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पूर्व मंत्री चाैधरी राकेश सिंह ने पुलिस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भिंड SP मनोज सिंह ने कुछ साल पहले मंदसौर में होने वाले किसान आंदोलन के दौरान राहुल गांधी को प्रवेश से रोक दिया था। उन्होंने राहुल गांधी का हाथ पकड़ लिया था। अब वो ही मनोज भिंड जिले के SP पद पर पदस्थ है। हिम्मत है तो रेत उत्खनन करने वाली कंपनी पॉवर मेक के मालिकों को पकड़कर दिखाएं।
उन्होंने कहा कि पॉवर मेक कंपनी का भिंड जिले की रेत खदानों का ठेका है। बीते 4 मार्च को अमायन थाना क्षेत्र के गहेली गांव में रेत व्यापारी हरिओम उर्फ रॉकी गुर्जर (27) पुत्र मजबूत सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 15 मेहगांव की पावरमेक कंपनी के कर्मचारियों से हुए विवाद के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । वहीं एक अन्य युवक भी घायल हो गया था। युवक की हत्या के पीछे पॉवर मेक कंपनी के चेयरमैन एमडी डायरेक्टर सहित अन्य मालिकाना हक के सह आरोपी है। कंपनी के एमडी और डायरेक्टर के कहने पर रॉकी पर गोली चलाई गई थी। इससे उसकी मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन इसलिए किया जा रहा है कि इस हत्याकांड में पुलिस ने गोली चलाने वाले व्यक्ति को आरोपी बनाया, लेकिन हत्याकांड के लिए षड्यंत्र रचने वालों को छोड़ दिया। रॉकी हत्याकांड में गोली चलाने के लिए कंपनी के मालिकों ने प्रेरित किया था। इसलिए पावर मेक कंपनी प्रोजेक्ट लिमिटेड के चेयरमैन सज्जा किशोर बाबू, डायरेक्टर सज्जा लक्ष्मी, टी शंकरलिंगम, जीडीवी प्रसाद राव, राजीव कुमार, विवेक परांजपे एवं लास्या वाय को भी सह आरोपी बनाया जाए। जब तक सह आरोपी कंपनी के मालिकों काे पुलिस नहीं बनाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
भिंड से मेहगांव पहुंचे आंदोलन कारी
रॉकी हत्याकांड में पॉवर मेक कंपनी के चेयरमैन व डायरेक्टर को सह आरोपी बनाए जाने को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन शुरू किया गया है। यह आंदोलन का शुभारंभ बुधवार से किया गया है। बड़ी संख्या में लोग शारदा टॉकीज से मेहगांव पहुंचे। यहां रैली के रुप पैदल चलकर एसडीओपी कार्यालय पहुंची। यहां पर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा गया।
पॉवर मेक कंपनी रेत की रॉयल्टी के नाम पर कर रही लूट
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पॉवर मेल कंपनी को एक ट्रॉली पर सात सौ से साढ़े सात सौ रुपए ही नियमानुसार रॉयल्टी वसूल सकती है। यहां कंपनी प्रत्येक ट्रॉली पर दो से ढाई हजार की रॉयल्टी वसूल रही है।