रोड एक्सीडेंट में मौत: तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने युवक को कुचला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ दम

रोड एक्सीडेंट में मौत: तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने युवक को कुचला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ दम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खेत जा रहे युवक को ट्रैक्टर ने कुचला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम।

  • मझौली क्षेत्र के ढिरहा उमरिया की घटना, पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ दर्ज किया मामला
  • हादसे का शिकार बना युवक खेत जा रहा था काम करने, उसी दौरान ट्रैक्टर ने कुचला

मझौली क्षेत्र के ढिरहा उमरिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने खेत जा रहे 34 वर्षीय युवक को मंगलवार को कुचल दिया। अस्पताल ले जाने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार ढिरहा उमरिया निवासी नवल सिंह राजपूत ने बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। उसका ममेरा भाई मनीष कुमार राजपूत भी खेत पर काम करने गया था। वह गांव के संदीप व्यवहार के खेत के पास पहुंचा था कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए मनीष को टक्कर मार दी। हादसे में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया।

अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया
आसपास के लोग मनीष को लेकर मझौली अस्पताल गए। वहां डॉक्टर ने मनीष (34) को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर भाग निकला था। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जान लेने का मामला दर्ज कर लिया है। मनीष शादी शुदा था और उसका एक बच्चा भी है।

खबरें और भी हैं…



Source link