ब्रायन लारा की टीम का सामना 17 मार्च को इंडिया लीजेंड्स से होगा. 18 मार्च को रेस्ट डे है यानी इस दिन कोई मैच नहीं खेला जाएगा. 19 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स का सामना होगा. इसके बाद 20 मार्च को रेस्ट है और फिर 21 मार्च को इस टूर्नामेंट के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के मैच की बात करें को ब्रायन लारा की ने टॉस जीतकर केविन पीटरसन की टीम को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. जवाब में इंग्लैंड ने बेहतरीन शुरुआत की.
IND VS ENG: हार के बाद उखड़े विराट कोहली कहा- जीत में काम ना आने वाली पारी काम की नहीं
कप्तान और सलामी बल्लेबाज केविन पीटरसन (38 रन, 24 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) और फिल मस्टर्ड (57 रन, 41 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवरों में 81 रन जोड़े. ड्वायन स्मिथ ने पीटरसन को आउट करके यह जोड़ी तोड़ी. पीटरसन ने अपनी इस पारी में हर तरह के शॉट लगाए. इसमें उनका फेमस रिवर्स स्वीप भी शामिल है. इसके बाद मस्टर्ड भी 106 रनों के कुल योग पर आउट हो गए. उनका विकेट भी स्मिथ के खाते में गया. पीटरसन की जगह लेने आए जिम टाटन (22 रन, 16 गेंद, 2 चौके) और ओवैश शाह (नाबाद 53 रन, 30 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 रनो की उपयोगी साझेदारी हुई. टाटन का विकेट सुलेमान बेन ने 148 के कुल योग पर लिया. टाटन के आउट होने के बाद शाह ने क्रिस ट्रेमलेट (नाबाद 9 रन, 9 गेंद) के साथ चौथे विकेट के लिए सिर्फ 19 गेंदों पर 38 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर प्रदान किया.वेस्टइंडीज की ओर से स्मिथ ने दो विकेट लिए जबकि बेन को एक सफलता मिली. जवाब में वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने शानदार शुरआत की. ड्वायन स्मिथ (58 रन, 31 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) ने विकेटकीपर बल्लेबाज रेडले जैकब्स (13 रन, 13 गेंद, 2 चौके) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 37 गेदों पर 55 रनो की साझेदारी की. जैकब्स को क्रिस ट्रेमलेट ने आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. इसके बाद स्मिथ ने नए बल्लेबाज देवनारायण की मौजूदगी में ताबड़तोड़ खेलना शुरू किया और अपना अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि 897 के कुल योग पर जेम्स ट्रेडवेल की गेंद पर रायन साइडबाटम के हाथों लपके गए.
IND VS ENG: विराट कोहली के ताबड़तोड़ अर्धशतक के बाद बोले सहवाग- गरजा रे गरजा शेर गरजा
वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने 96 के कुल योग पर विलियम पर्किंस (7) को भी गंवा दिया लेकिन इसके बाद देवनारायण और किर्क एडवर्डस (34 रन, 26 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ने अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 गेदों पर 83 रनों की साझेदारी की. किर्क 179 रन के कुल योग पर आउट हुए. इसके बाद कप्तान लारा आए, लेकिन वह सिर्फ तीन रन बनाकर स्टम्प हो गए. वेस्टइंडीज को अंतिम गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था, जिसे चुराकर टीनो बेस्ट ने अपनी टीम को जीत दिला दी. इंग्लैंड की ओर से क्रिस ट्रेमलेट ने दो विकेट लिए, जबकि जेम्स ट्रेडवेल और उस्मान अफजल को एक-एक सफलता मिली.