Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- मद्दा और साथियों के साथ नाचानी ने पुष्पविहार में प्लॉट की धोखाधड़ी की थी, 20 हजार का इनाम था
20 हजार रुपए के फरार इनामी भूमाफिया केशव नाचानी को भूमाफियाओं के लिए तैयार एसआईटी ने उदयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी उदयपुर में अपने भाई के फार्म हाउस में छिपकर फरारी काट रहा था। जैसे ही टीम उस तक पहुंची तो वह खुद ही सरेंडर करने की बात कहने लगा।
एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि केशव नाचानी के खिलाफ 18 फरवरी को शालीमार टाउनशिप में रहने वाले डी. देवराजन पिता धर्मराजन ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी ने अपने साथी दिलीप जैन उर्फ दीपक मद्दा, नसीम हैदर, कमलेश जैन, ओमप्रकाश धनवानी, दीपेश कुमार वोरा के साथ मिलकर मजदूर पंचायत समिति की पुष्पविहार कॉलोनी में प्लॉट की धोखाधड़ी की थी।
80 प्लॉटधारकों की जमीन पर बनाया मैरिज गार्डन, पूर्व पुलिस अधिकारी के बेटे ने कर रखा है कब्जा
कैलोद करताल में 80 प्लॉटधारकों की जमीन पर कब्जा कर बाहर बड़ा गेट बनाकर मैरिज गार्डन संचालित करने की शिकायत आने पर जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ मंगलवार को मौके पर पहुंचे। पूर्व पुलिस अधिकारी के बेटे शैलेंद्र सेंगर द्वारा यहां पर कब्जा करने और उनके द्वारा गुंडे व कुत्ते रखकर लोगों को डराने की शिकायत कलेक्टर मनीष सिंह को मिली थी। मौके पर कुछ दिन पहले महिला नायब तहसीलदार भी गई थी, जिसे सेंगर के लोगों ने रोक दिया था, जिसके चलते मंगलवार को एसडीएम अक्षय सिंह मरकाम पुलिस और फरियादियों के साथ मौके पर पहुंचे।
एसडीएम ने बताया कि 1992 में सेंगर के पिता ने यह जमीन पांच-पांच हजार वर्गफीट के प्लॉट काटकर 80 लोगों को बेची थी। इन्होंने यहां पर फॉर्म हाउस बनाए थे। साल 2012 तक यह लोग काबिज भी रहे और इनके नाम रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है साल 2012 के बाद शैलेंद्र सेंगर इन्हें यहां से हटाकर मैरिज गार्डन संचालित करने लगा। प्रारंभिक तौर पर शिकायत सही पाई गई है और बाकी रिकॉर्ड जांच कर लोगों को कब्जा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।
रंगून गार्डन में फिर काम करते दिखे लोगों को भगाया
रंगून गार्डन के अवैध कब्जे के साथ ही वहां हटाई गई बाउंड्रीवॉल के पास मंगलवार को कुछ लोग काम करते नजर आए। इसकी जानकारी लगने पर श्री महालक्ष्मीनगर संघर्ष समिति के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों को वहां से भगाने के साथ ही वीडियो बना लिया।
समिति के अध्यक्ष डॉ. अरुण सक्सेना का आरोप है कि वीडियो से लगता है कि डी सेक्टर में जो अवैध दीवार बनाई गई थी, जिसे प्रशासन ने तोड़ा था, वहां पिंटू छाबड़ा और उनके साथी कुछ निर्माण कर रहे हैं। हमने इसकी शिकायत प्रशासन को कर दी है। वहीं इस मामले में छाबड़ा ने कहा कि मेरी वहां निजी जमीन है, जिसका किसी भी सोसायटी से लेना-देना नहीं है, मैं उसे देखने गया था, आरोप गलत हैं।
मद्दा की तलाश में गुजरात, राजस्थान पहुंची टीमें
भूमाफिया दीपक जैन उर्फ दीपक मद्दा के बारे में जानकारी मिली है कि वह प्रदेश से बाहर भाग गया है। उसकी तलाश में एक टीम गुजरात में जैन तीर्थ स्थलों पर पहुंची है। दूसरी टीम राजस्थान के कुछ प्रमुख शहरों में बायपास के फॉर्म हाउस पर भी तलाश कर रही है।
एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने बताया सभी भूमाफियाओं की तलाश जारी है। दीपक मद्दा के घर के सुरक्षा गार्ड, नौकर, ऑफिस के कर्मचारियों को भी ट्रैक कर रखा है। कुछ दिन पहले दीपक मद्दा के दामाद के साकेत नगर स्थित घर भी टीम पूछताछ के लिए गई थी। वहां बेटी-दामाद से भी उसका कोई पता नहीं चला था।