- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Sistec Of Sea Group Received NAAC Recognition For Five Years; Teaching Learning Process And Institutional Values Commendable
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिस्टेक को यह मान्यता अपने पहले चक्र में ही प्राप्त हुई।
भोपाल के सागर ग्रुप के सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और टेक्नोलॉजी (सिस्टेक) के इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट स्ट्रीम के छात्र अब भविष्य की टेक्नोलॉजी के लिये तैयार होंगे। दरअसल सिस्टेक को पांच वर्षों के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (‘NAAC’) से सम्मानित किया गया है। सिस्टेक को यह मान्यता अपने पहले चक्र में ही प्राप्त हुई।
पीयर टीम ने कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनेजमेंट की सराहना की
नैक पीयर टीम ने पिछले महीने संस्थान का दौरा कर कई मापदंडों पर कॉलेज का कड़ाई से आंकलन किया था । पीयर टीम ने कॉलेज में ईमानदारी, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैनेजमेंट, फैकल्टी, स्टूडेंट योगदान, टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस, इंस्टीट्यूशनल वैल्यूज और अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिसेज की सराहना की।
सिस्टेक ग्रुप डायरेक्टर ने दी बधाई
सिस्टेक की ग्रुप डायरेक्टर डॉ ज्योति देशमुख, सिस्टेक प्रिंसिपल डॉ. केशवेंद्र चौधरी, सिप्टेक प्रिंसिपल डॉ. कुलदीप गंजू प्रिंसिपल, डॉ. मनीष बिल्लोरे – प्रिंसिपल सिस्टेक रातीबड़ ने सिस्टेक की पूरी टीम को ‘NAAC’ मान्यता प्राप्त करने के लिए बधाई दी है। इस उपलब्धि पर श्री सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल ने टीम सिस्टेक को बधाई दी और कहा, “यह मान्यता हमारे उत्कृष्ट शिक्षण, प्रयासों और कड़ी मेहनत व कौशल विकास प्रशिक्षणों का परिणाम है। यह हमारे मिशन ‘राष्ट्र निर्माण’ की तरफ एक ओर बढ़ता कदम है। सागर ग्रुप के सिस्टेक कॉलेज गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे”।