हनीट्रैप केस: होलट संचालक ने कोर्ट में दिए बयान, कहा – हरभजन सिंह ने फोन पर कहा था मेरे कुछ अधिकारी गेस्ट आ रहे हैं, एक रूम बुक कर दो, रुकने दो महिलाएं आई थीं

हनीट्रैप केस: होलट संचालक ने कोर्ट में दिए बयान, कहा – हरभजन सिंह ने फोन पर कहा था मेरे कुछ अधिकारी गेस्ट आ रहे हैं, एक रूम बुक कर दो, रुकने दो महिलाएं आई थीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Holt Operator Said In The Court Statement, Harbhajan Singh Said On The Phone That Some Of My Officers Guests Are Coming, Book A Room, Stop Two Women Came

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरभजन ने हनीट्रैप मामले का खुलासा किया था।

नगर निगम के तत्कालीन सिटी इंजीनियर हरभजनसिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नगर निगम के निलंबित इंजीनियर हरभजन सिंह पर ज्यादती का आरोप लगाने वाली युवती की अर्जी पर बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई। कोर्ट ने युवती का मेडिकल कराने और होटल के मालिक को कोर्ट में तलब करने के आदेश दिए थे। बुधवार को होटल के संचालक दिनेश कोर्ट में उपस्थित हुए। उन्होंने बयान दिया कि हरभजन सिंह के कहने पर ही उन्होंने युवती को कमरा दिया था। हरभजन ने मोबाइल लगाकर कमरा बुक करने के लिए कहा था।

युवती की ओर से अधिवक्ता यावर खान के मुताबिक होटल मैनेजर ने कोर्ट में उपस्थित होकर बयान दर्ज करवाए हैं। उन्हांेने बताया कि कोर्ट को बताया कि हरभजन सिंह का उनके पास फोन आया था। सिंह ने कहा था कि होटल में एक कमरा बुक कर दो, उसके कुछ अधिकारी गेस्ट आने वाले हैं। कुछ देर बाद दो महिलाएं आईं और हरभजन सिंह ने बात करवाई। सिंह ने कहा की इन्हें रूम दे दो। होटल मैनेजर ने कोर्ट के सामने बुकिंग रजिस्टर की प्रति भी पेश की, जिसमें हरभजन सिंह द्वारा रूम बुक किए जाने का उल्लेख है। युवती का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में किया गया था। उसकी रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश कर दी गई है। मेडिकल करने वाले डॉक्टर को बयान देने के लिए 19 मार्च को कोर्ट में उपस्थित होना है। इसी मामले में एक अन्य गवाह ने कोर्ट को बताया कि पीड़ित युवती गरीब परिवार से है। युवती के पिता उसके परिचित हैं, उन्होंने युवती के पिता के साथ वे पुलिस में शिकायत करने गए थे, लेकिन हरभजन सिंह के विरुद्ध दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।

बता दें कि हरभजन ने हनीट्रैप मामले का खुलासा किया था। 17 सितंबर 2019 को हरभजन सिंह ने पलासिया पुलिस थाने में कुछ महिलाओं द्वारा उन्हें ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया था। इन्हीं में से एक युवती ने हरभजन पर रेप करने का आरोप लगाया है।

खबरें और भी हैं…



Source link